/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/10/untitled-design-2023-10-10t201657862-93.jpg)
दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
दिल्ली मेट्रो से हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद लगता है कि मेट्रो में लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं? ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा आ जाएगा. दरअसल, एक युवक और लड़की कुछ ऐसा करते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाला है. हालांकि, यह पहला ऐसा मामला नहीं है जो दिल्ली मेट्रो से सामने आया हो. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- जब मेट्रो की छत पर दौड़ने लगा युवक, फिर जो हुआ...देख हैरान हो जाएंगे आप
मेट्रो में युवक और युवती ने क्या कर दिया?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो के अंदर एक युवक और लड़की बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक लड़की के साथ कुछ करने वाला है. युवक लड़की के मुंह में ड्रिंक डाल देता है और फिर लड़की जो करती है उसे देखने के बाद शायद आप भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाएंगे क्योंकि मेट्रो में ऐसा करना बिल्कुल भी उचित नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की सारा पानी युवक के मुंह में डाल देती है और युवक भी उसे बड़ी आसानी से ले लेता है.
जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की जरुरत
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि हम क्या देख रहे हैं, कोई नियम-कानून है या नहीं? एक यूजर ने लिखा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब यहां और भी चौंकाने वाले दृश्य देखने को मिलेंगे. एक यूजर ने लिखा कि अब मेट्रो में सख्त कानून लाने की जरूरत है. इस वीडियो को बनाने वाले युवक-युवतियों ने सारी हदें पार कर दी हैं. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा कि इन दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की जरूरत है.
Kent RO deta h sabse shudh paani#SudheerYadavpic.twitter.com/pKVu9UpagY
— सिडनी🏳️🌈वाले छाई🏳️🌈गाबा सुधीर यादव 🏳️🌈 (@AsliKhuda) October 10, 2023
Source : News Nation Bureau