/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/30/viral-stunt-video-9-49.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर स्टंट वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाते हैं. कई बार स्टंट वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि उन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही एक स्टंट का वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक स्टंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ऐसे स्टंट करता है कि देखकर आपकी सांसें थम जाएंगी. इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नहीं देखा होगा आपने ऐसा स्टंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन आने का इंतजार कर रहा है. युवक रेलवे ट्रैक के पास खड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन आते ही तुरंत एक्टिव हो जाती है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर युवक थोड़ी सी भी देर करता तो हादसा हो सकता था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन आते ही युवक अचानक बैकफ्लिप करता है. वीडियो देखकर आप कह सकते हैं कि अगर थोड़ी सी भी गलती हुई तो युवक की मौत तय है. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वीडियो न्यूज नेशन ऐसे स्टंट का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- टी-शर्ट उतार कर लड़की के सामने दिखा रहा था BODY, बॉयफ्रेंड ने निकाल दी सारी हेकड़ी
स्टंट को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई मौत के लिए ऐसा क्यों कर रहे हो? एक यूजर ने लिखा कि आपने जो किया है वो अपने आप में खतरनाक है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ऐसे स्टंट के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि ये वीडियो ही फेक है क्योंकि इस तरह का स्टंट करने की हिम्मत नहीं कोई कर सकता है. वीडियो पर कई लोगों ने गुस्सा जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- मैडम के साथ युवक ने किया कपल डांस, देख लोगों को नहीं हो रहा है यकीन
Source : News Nation Bureau