/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/30/viral-video-98-68.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे कि आखिर चल क्या रहा है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ऐसी हरकत करता है कि देख हर कोई दंग हो जाता है. सोशल मीडिया पर उसकी करतूत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युवती के सामने उतार देता है टीशर्ट
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक लड़की को देखते ही अपनी टी-शर्ट उतार देता है. युवक अपनी बॉडी दिखाने लगता है. युवक अपना शरीर दिखा रहा है लेकिन उसे नहीं पता कि आज उसका बॉडी दिखाना सही साबित नहीं होने वाला है. युवक के साथ जो कुछ भी हुआ, युवक ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसके साथ ऐसा होगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही युवक अपनी टी-शर्ट उतारता है तो युवती के साथ चला रहे हैं युवक को गुस्सा आ जाता है और गुस्से में आकर युवक टी-शर्ट उतारने वाले युवक के सिर पर वार कर देता है. युवक की सिर को दुकान के शटर से लड़ा देता है. जिस तरह से युवक अपना सिर लड़ाता है उसे देखकर कहा जा सकता है कि उसे काफी चोट लगी होगी.
The boy meets the Men 🗿 pic.twitter.com/4B44vm8Hc6
— Pallavi ♡ (@Memesaddicted_) May 30, 2024
ये भी पढ़ें- सिलेंडर पर डांस कर रही थी लड़की, गिरी ऐसी कि कमर की हड्डी गई टूट, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लीजिए ये वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि उन्हें इसका मतलब समझ नहीं आ रहा कि टी-शर्ट उतारने पर लड़कियां एक्सप्रेशन देंगी, ऐसा नहीं होता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आजकल के युवा पिटने के तरीके ढूंढ लेते हैं. एक यूजर ने लिखा कि कुछ भी कहो, युवक ने मुझे भी पीटकर शांति दे दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि युवक को मारना बिल्कुल सही था. क्या किसी महिला के सामने शर्ट उतारने का यह तरीका है? एक यूजर ने लिखा कि इसे तो और भी मारना चाहिए था.
Source : News Nation Bureau