/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/09/6-2023-09-09t205301570-64.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
दिल्ली मेट्रो से हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला होता है. हम आपके साथ एक ऐसी वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक सीट को लेकर बहसबाजी होती है. इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर युवक करना क्या चाहता है? युवक की हरकत को देख आप भी चौंक जाएंगे. हालांकि आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि दिल्ली मेट्रो मे सीट लेकर बहस हो रही है. इससे पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- 16 कंपनियों में एक साथ नौकरी! बिना ऑफिस गए यूं कमाए करोड़ों...
युवक और युवती के बीच जमकर होती है बहस
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक और लड़की बहस कर रहे हैं. जैसा कि हमने बताया कि युवक और युवती के बीच सीट को लेकर बहस चल रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की कहती है कि वह महिला की सीट पर बैठकर बहस कर रहा है. युवती का आरोप है कि युवक महिला की सीट पर बैठा था. जब लड़की सीट से उठने के लिए कहती है तो इस पर युवक भड़क जाता है. युवक लगातार लड़की से बहस कर रहा है और लड़की भी बहस खत्म नहीं कर रही है. दोनों के बीच जमकर बहस होती है.
Kalesh b/w a Guy and a lady inside Delhi metro over seat issues pic.twitter.com/qXTnPkTsM8
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 9, 2023
अब दिल्ली मेट्रो में आम बात है
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर कई लोगों के रिप्लाई भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये बिना बात का बहस है. दोनों जबरदस्ती की लड़ाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसमें साफ लड़का की गलती है, जब महिला के लिए सीट रिजर्व है तो उसे उठ जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि ये दिल्ली मेट्रो को क्या हो गया है, हर यहां से हैरान करने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये सब दिल्ली मेट्रो में आम हो गया है और अब हर रोज देखने को मिलता है. वीडियो कई यूजर्स के रिएक्शन हैरान करने वाले हैं.
HIGHLIGHTS
- महिला के लिए सीट रिजर्व है
- युवक महिला की सीट पर बैठा था
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau