/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/30/34-34-1-57.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : instagram/Wahiyaat Reels)
क्या आपने धूम 2 देखी है? अरे वही फिल्म जिसमें ऋतिक रोशन चोर के रोल में नजर आए थे. ये फिल्म 2006 में आई थी, उस वक्त इस फिल्म ने सिनेमाघरों में आग लगा दी थी. अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और ऋतिक रोशन ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया. फिल्म में कई ऐसे सीन थे, जो आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में बसे हुए हैं. इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको गारंटी दे तो इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. क्या आपको ऋतिक रोशन का वो सीन याद है, जो शातिर दिमाग से चोरी करने के लिए म्यूज़ियम में घुसता है? यह वायरल क्लिप भी उसी पर आधारित है
इस खबर को पढ़ लीजिए- बीच सड़क डांस करने ही वाला था युवक, तभी दादा जी के साथ हो गया कांड, देखें वीडियो
याद कर लीजिए फिर से इस सीन को
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके साथ कुछ बच्चे और एक युवक खड़े नजर आ रहे हैं. वे सभी मूर्तियों की तरह खड़े हैं. सीन क्रिएट करने के दौरान युवक वहां से चोरी करने के लिए एक छोटे से खिलौने का इस्तेमाल करता है, यह वाकई काफी फनी वीडियो है. इसमें सबसे हैरानी की बात यह है कि वह प्याज की चोरी कर रहा है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने सिर पकड़ लिया है. आपको ये वीडियो कैसा अपनी रिएक्शन जरुर बताएं
वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि यह घटना मेरे पड़ोस की है, मैं आपको विस्तार से बताता हूं। एक यूजर ने लिखा कि भाई इसे ऑस्कर में भेज देना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि भैया, ऋतिक रोशन को भी इस बात से हैरान होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि क्या कहूं भाई हमारे देश में कितने टैलेंटेड लोग हैं.
HIGHLIGHTS
- यह घटना मेरे पड़ोस की है
- भाई हमारे देश में कितने टैलेंटेड लोग हैं
- यह वाकई काफी फनी वीडियो है
Source : News Nation Bureau