/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/30/untitled-design-34-72.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : instagram/therohitk_)
आजकल वीडियो बनाने वाले सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. वे वीडियो बनाने के लिए सारी हदें पार कर रहे हैं. वे भूल रहे हैं कि सोशल मीडिया पर अटेंशन पाने के लिए वे क्या कर रहे हैं. क्रिएटर सड़क पर नाचने लगते हैं तो कभी खुलकर कुछ भी करने लगते हैं. सिर्फ इसलिए कि वीडियो वायरल हो जाए. आज हम आपके साथ वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, कुछ इस तरह का वीडियो है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आपको भी लगेगा कि हिट होने के लिए ये युवा आखिर कर क्या रहे हैं?
इस खबर को पढ़ें- दादी के डांस से थर्राया पूरा इंटरनेट, लोग बोले- 'क्या बवाल डांस किया है'
डांस के चक्कर में पिटने से बच जाता है
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक खुलेआम सड़क पर ऐसी हरकत करता है, जो काफी हैरान कर देने वाला है. युवक सड़क पर डांस करने की कोशिश कर रहा है. तभी एक बूढ़े आदमी से टकरा जाता है. इस पर आदमी को बहुत गुस्सा आता है. युवक से गुस्से में कुछ कहता है. वीडियो देखकर लग रहा है कि वह युवक से काफी नाराज है. आप देख सकते हैं कई लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं. हालांकि बाद में युवक समझाता है कि हम वीडियो बना रहे हैं. आगे क्या होता है? इसके बारे में कुछ जानकारी सामने नहीं आई है.
युवक को यूजर्स ने किया ट्रोल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों के कमेंट्स देखने लायक हैं, वहीं कुछ ऐसे रिप्लाई हैं, जिन्हें देखने के बाद आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि दादा जी ने इस छपरी को मारो. एक यूजर ने लिखा कि दादा छोड़िए, आपका पोता है. एक यूजर ने लिखा कि इन छपरियों ने चरस बो रखी है. एक यूजर ने लिखा कि ये रोड डांसर है दादा जी इसे डांस करने दीजिए. एक यूजर ने लिखा कि आगे पीछे डांस करने से पहले देखिए भाई.
HIGHLIGHTS
- इन छपरियों ने चरस बो रखी है
- दादा जी इसे डांस करने दीजिए
- डांस करने से पहले देखिए भाई
Source : News Nation Bureau