/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/03/national-bone-and-joint-day-2023-8-22.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कई स्टंट वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ ऐसे स्टंट के वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें स्टंट करते वक्त युवक या युवतियां अपनी जान गंवा देते हैं. कई बार तो ऐसा भी होता है कि वे पूरी जिंदगी के लिए बिस्तर पर लेटने की स्थिति में चले जाते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसे ही स्टंट का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. जो लोग इस वीडियो को देखने के बाद स्टंट करने के बारे में सोच रहे हैं वो बिल्कुल भूल जाएंगे. ये वीडियो वाकई परेशान करने वाला है.
इस खबर को भी पढ़ें- मिठ्ठू के खो जाने पर परिवार में पसरा मातम, ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा मोटा इनाम
अब भूल जाएगा स्टंट करना
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक स्टंट करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह स्टंट करने के लिए तेजी से आगे बढ़ता है और सीमेंट से बनी कुर्सी पर रखकर तेजी से बैकफ्लिप करने की कोशिश करता है लेकिन उसे क्या पता कि आज उसकी किस्मत अच्छी नहीं है. आप देख सकते हैं कि जैसे ही युवक बैकफ्लिप मारता है तो वह तुरंत सीमेंटेड कुर्सी पर गिर जाता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक को चोट कितनी गहरी लगी होगी. युवक दर्द से चिल्लाता भी है.
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) August 3, 2023
कई लोगों की मौत मौके पर हई है
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह भाग्यशाली युवक है कि उसकी मौत नहीं हुई क्योंकि हमने कई ऐसे स्टंट के वीडियो देखे हैं जिनमें लोगों की मौके पर ही मौत हो जाती है. एक यूजर ने लिखा कि यहां हर किसी को हीरो बनना है. एक यूजर ने लिखा कि हार मत मानो, एक दिन तुम ऐसा करोगे, एक यूजर ने लिखा कि क्या किसी ने अस्पताल में भर्ती कराया? कई यूजर्स वीडियो पर मजेदार रिप्लाई में स्टंट के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us