/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/03/national-bone-and-joint-day-2023-7-39.jpg)
खोजने वाले को दस हजार का इनाम( Photo Credit : Twitter/@anuraag_niebpl)
अगर किसी की कोई खास चीज गुम हो जाए तो वह परेशान हो जाता है. वह उस शख्स को ढूंढने की तमाम कोशिशें करता है, लेकिन फिर भी अगर वह नहीं मिलता तो वह दुखी हो जाता है. ऐसा आपके साथ भी कई बार हुआ होगा, जैसा कि इन दोनों युवकों के साथ हुआ है. युवकों का तोता गायब हो गया है, जिसके बाद दोनों परेशान हो गए हैं. अब दोनों युवक तोते को ढूंढने वाले को दस हजार रुपये का इनाम देने की बात कही है. अगर कोई व्यक्ति उनकी मिठ्ठू ढूंढकर उनके पास लाएगा तो उसे इनाम के तौर पर दस हजार रुपये दिए जाएंगे.
इस खबर को भी पढ़ें- बनाई ऐसी बाइक कि करोड़ों की कारों में घूमने वाले लोगों ने देख पकड़ लिया माथा, देखें वीडियो
दोनों युवकों ने लोगों से की अपील
दोनों युवकों ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि दोनों युवकों के हाथ में एक पोस्टर है, जिस पर लिखा है कि मिट्ठू लापता है, सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये तक का इनाम दिया जाएगा. उसी पोस्टर पर मिट्ठू की तस्वीर भी लगाई गई है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों युवक किसी पुलिस स्टेशन के अंदर खड़े हैं.
Help us trace our missing Mitthu, get Rs 10,000, is a family's appeal in MP's Damoh district. The family is searching it's pet parrot, which flew out of fear of barking dogs while on morning walk with family's head. @NewIndianXpress@TheMornStandard@santwana99@Shahid_Faridi_pic.twitter.com/n2b22Jw0zF
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) August 2, 2023
आखिर ये मामला कहां है?
दरअसल, ये मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले का है. जहां एक परिवार ने तोता ढूंढने वाले को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक, परिवार अपने पालतू तोते की तलाश कर रहा है, जो परिवार के मुखिया के साथ सुबह की सैर के दौरान कुत्तों के भौंकने के डर से उड़ गया. इसके बाद से परिजन परेशान हैं. लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी को मिट्ठू मिले तो तुरंत सूचना दें.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us