/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/22/dog-rescues-deer-77.jpg)
Dog rescues Deer ( Photo Credit : Twitter)
एक कुत्ते का हिरण को डूबने से बचाने का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर कई लोगों का दिल जीत लिया है और हो सकता है कि आप पर भी ऐसा ही प्रभाव पड़े. यह वीडियो मूल रूप से टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था और अब इसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर कई लोगों द्वारा साझा किया जा रहा है. वीडियो के इस क्लिप में कुत्ते को अपने मुंह में हिरण पकड़े हुए एक एक छोटे तालाब में तैरते हुए दिखाया गया है. वह कुत्ता काफी सावधानी से किनारे पर पहुंचने के बाद हिरण को नीचे रख देता है. एक व्यक्ति फिर हिरण को पकड़ लेता है और उसे कुत्ते को गुड बॉय कहते हुए भी सुना जाता है.
यह भी पढ़ें : दुल्हन ने शादी से पहले चलाई बुलेट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
क्लिप के साथ पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, निश्चित रूप से बहुत बड़ी ट्रीट की हकदार है. पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लगभग दो मिलियन बार देखा जा चुका है और संख्या केवल बढ़ रही है. इस ट्वीट पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा, बहुत ही शानदार पिल्ला. सही मायने में यह एक नायक है. वहीं दूसरे यूजर्स ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि पहले तो मुझे लगा कि यह मगरमच्छ या कुछ और है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि कुत्ते की बहादुरी को देखकर सचमुच दंग हूं. इंसान को भी इससे सीखना चाहिए.
"@MikeHell7: A dog rescuing a Baby deer from drowning ♥️@Gidi_Trafficpic.twitter.com/dDuzdfVjml
— GIDITRAFFIC (@Gidi_Traffic) January 18, 2022
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर तेजी से हो रहा वायरल
- एक छोटे तालाब से हिरण को पकड़ते हुए लाते दिख रहा कुत्ता
- इस वीडियो को अब तक लगभग दो मिलियन बार देखा जा चुका है
Source : News Nation Bureau