/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/29/2023-10-29t162710513-74.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें लूप मोड पर देखने का मन करता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपका भी इसे दोबारा देखने का मन करेगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला अपने कपड़ों की तारीफ करती है. एक महिला की तारीफ करने का अंदाज ऐसा है कि लोग देखते ही हैरान हो जा रहे हैं. इस महिला का ये अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
अरे यह यश ने कैसा क्रिएशन बना दिया
इस महिला के वीडियो को पॉपुलर वीडियो क्रिएटर यशराज मुखाटे ने रीमिक्स किया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में यश ने अपने अंदाज में गाना गाया है, जो वाकई लाजवाब है. यश ने अपनी लाइनों को महिला की लाइनों के साथ जोड़कर एक बेहतर और अद्भुत मजेदार रचना रची है. आपको यश की यह रचना कैसी लगी हमें जरूर बताएं. आपको बता दें कि यश अपने ऐसे क्रिएशन से हमेशा सोशल मीडिया पर लोगों के बीच छाए हुए रहते हैं. वो कोई चीज वायरल होता है, जो वाकई में मजेदार होता है तो यश तुरंत एक अलग क्रिएशन कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में चूहें की डेट का अनोखा वीडियो वायरल! लोग कर रहे मजेदार कमेंट
वीडियो देख लोगो ने क्या कहा?
इस वीडियो को यशराज मुखाटे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. वीडियो देख एक इंस्टाग्राम यूजर्स ने लिखा कि आज का मेरा दिन हुआ बर्बाद अब तो पूरे दिन दिमाग में यही बजेगा. एक यूजर ने लिखा कि अरे यश तेरे दिमाग में क्या-क्या चलता है भाई, तुम लोगों को पागल कर दोगे.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये सब देखने से पहले मर क्यों नहीं जाता है इसी के लिए नेट रिचार्ज करवाया था. एक यूजर ने लिखा कि ये तो शानदार था यश और बताओं ये वीडियो भाभी तक गई या नहीं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये तो मजेदार है मजा आ गया वीडियो को देखकर, अरे यश भाई दिल जीत लिए हो.
Source : News Nation Bureau