/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/10/article-01-100.jpg)
wooden bridge washed away by flood waters ( Photo Credit : ANI)
Social Media Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय का है. वीडियो में बाढ़ के कहर से लकड़ी का एक मजबूत पुल ध्वस्त होते दिखाई दे रहा है. यह वीडियो आज ही अपलोड किया गया है और इस वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग- अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. गौरतलब है भारत के पूर्वोत्तर राज्यों असम और मेघालय में बारिश का कहर बरप रहा है.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
#WATCH | A wooden bridge connecting Jijika to Megua which is the border area of Meghalaya's South Garo Hills and West Garo Hills district, was washed away by flood waters on Thursday, June 9
— ANI (@ANI) June 10, 2022
(The viral video has been confirmed by police) pic.twitter.com/q8Q0l0nWI9
सेकंडों में ध्वस्त हुआ पुल
लकड़ी का मजबूत पुल मेघालय के साउथ गारो हिल्स और वेस्ट गारो हिल्स को जोड़ते हुए बनाया गया था. दो किनारों को जोड़ने वाला नदी के ऊपर बना लकड़ी का पुल देखते ही देखते पानी में समा जाता है. मात्र 30 सेकंड के इस वीडियो में पलक झपकते ही पानी के ऊपर खड़ा मजबूत पुल ढह जाता है.
ये भी देखेंः मृतक का नहीं दिया शव, कहा- पैसे लाओ, बूढ़े मां- बाप मांग रहे हैं भीख
भारी बारिश से लगातार हो रही है तबाही
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और असम में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से ताबाही मच रही है. असम के गुवाहाटी शहर के काहिलीपाड़ा, जटिया और हटिगांव समेत कुछ इलाके पानी में जलमग्न हुए हैं. वहीं मेघालय में भू स्खलन का कहर भी ढह रहा है. हाल ही में मेघालय में भू स्खलन से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है.
HIGHLIGHTS
- मेघालय में लकड़ी का बना पुल सेकंडों में ढह गया
- राज्य में भारी मूसलाधार बारिश और भू स्खलन
- भू स्खलन से एक परिवार के तीन लोगों की मौत