/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/12/34-u-R-R-34-14-6-61.jpg)
वायरल मारपीट वीडियो( Photo Credit : Twitter)
ट्रेनों में मारपीट अब आम बात हो गई है. ऐसा नहीं है कि पहले लड़ाई-झगड़े नहीं होते थे, ट्रेनों के अंदर खूब लड़ाई-झगड़े होते थे, लेकिन पहले सोशल मीडिया जैसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं था, लेकिन अब अगर थोड़ी सी भी बहस होती है तो सोशल मीडिया पर दिख जाती है . उदाहरण के तौर पर इस वीडियो को ही देख लीजिए, वायरल वीडियो में महिलाएं चलती ट्रेन में खूब झगड़ती हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कोलकाता लोकल ट्रेन का है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह वीडियो कहां का है.
इस खबर को भी पढ़ें- कानून का हवाला देकर महिला ने बस कंडक्टर को टोपी उतारने के लिए किया मजबूर, वायरल हुआ वीडियो
महिलाओं ने जमकर किया हंगामा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन में काफी भीड़ है. ट्रेन के अंदर पैर रखने की जगह नहीं है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन महिलाओं से भरी हुई है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं आपस में लड़ती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं आपस में भिड़ गई हैं. महिलाएं भी चप्पलों से मारपीट कर रही हैं. हालांकि कुछ देर बाद झगड़ा शांत हो जाता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीट को लेकर झगड़ा हुआ होगा.
Kalesh B/w Women inside Kolkata Locals over Seat issuespic.twitter.com/0teRb8iecc
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 12, 2023
इस तरह की लड़ाई आम बात है
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे झगड़े अब अक्सर ट्रेनों में देखने को मिलते हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमने ये लड़ाई लाइव देखी, महिलाएं बेकाबू हो गई थीं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ये देखकर हैरानी हो रही है कि महिलाएं भी खुलकर लड़ रही हैं. वीडियो पर कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि सीट के लिए ये अब आम बात हो गई है.
Source : News Nation Bureau