New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/12/untitled-design-3-62.jpg)
कर्नाटक बस कंडक्टर का वीडियो वायरल( Photo Credit : Twitter/@afsarkodlipet)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कर्नाटक बस कंडक्टर का वीडियो वायरल( Photo Credit : Twitter/@afsarkodlipet)
कर्नाटक से एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. एक महिला ने कानून का हवाला देकर एक बस कंडक्टर को उसकी टोपी उतारने पर मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कर्नाटक की एक सरकारी बस का है. जहां एक बस सवार महिला कंडक्टर से काफी देर तक बहस करती है. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
टोपी उतारने के लिए करती है मजबूर
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कहती है कि तुमने टोपी क्यों पहन रखी है? क्या यह आपकी वर्दी का हिस्सा है? अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको वर्दी में रहना चाहिए. यह टोपी वर्दी नहीं है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस कंडक्टर कहता है कि ठीक है मैडम, वह बड़े आराम से बात करते हुए टोपी उतार देता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह टोपी उतार देता है.
इस खबर को भी पढ़ें- बाइक पर बदमाश, पर्स पर झपट्टा! तभी आया लपेटे में और फिर...
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि परिवहन मंत्री जी #BMTC विभाग के एक कंडक्टर के मौलिक अधिकार टोपी पहनने पर आपत्ति जताने का अधिकार इस महिला को किसने दिया? वीडियो वायरल कर महिला को बदनाम करने के साथ ही उसके संवैधानिक अधिकार से वंचित करने और सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ विभाग की ओर से शिकायत दर्ज कराएं.
ಸಾರಿಗೆ ಸಚಿವರೇ #BMTC ಇಲಾಖೆಯ ಕಂಡಕ್ಟರ್ ನ ಮೂಲಭೂತ ಹಕ್ಕಾದ ಟೋಪಿ ಧರಿಸಿದ್ದನ್ನು ಆಕ್ಷೇಪ ವ್ಯಕ್ತಪಡಿಸಲು ಈ ಮಹಿಳೆಗೆ ಅಧಿಕಾರಿ ನೀಡಿದವರು ಯಾರು? ಸಂವಿಧಾನ ಬದ್ಧ ಹಕ್ಕನ್ನು ಕಸಿಯುವ ಮತ್ತು ಸರ್ಕಾರಿ ಕರ್ತವ್ಯಕ್ಕೆ ಅಡ್ಡಿ ಪಡಿಸಿದ್ದಲ್ಲದೇ ವಿಡಿಯೋ ವೈರಲ್ ಮಾಡಿ ಮಾನ ಹಾನಿ ಮಾಡಿರುವ ಮಹಿಳೆ ವಿರುದ್ಧ ಇಲಾಖೆಯ ವತಿಯಿಂದ ದೂರು ದಾಖಲಿಸಿ pic.twitter.com/F4PNR6LpP9
— afsarkodlipet (@afsarkodlipet) July 12, 2023
वीडियो पर सामने आया लागों का रिएक्शन
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1500 से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और कई ट्विटर यूजर्स के इस वीडियो पर रिप्लाई भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जो लोग टोपी और भगवा पर लड़ते हैं और हंसते हैं, जो उन लोगों के बीच आग लगाते हैं जो एक साथ थे, चाहे वे मुस्लिम हों या हिंदू, हो जाएंगे. आपके धैर्य के लिए सलाम सर. एक यूजर ने लिखा कि कितने सामान के साथ कंडक्टर ने टोपी उतार दी है. एक यूजर ने लिखा कि महिला वीडियो बनाकर वायरल कैसे की है?
Source : News Nation Bureau