क्या आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं? क्या आप भी वीडियो देखना पसंद करते हैं? अगर हां तो हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. आप रोजाना कई वीडियो देखते होंगे लेकिन यह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला है. एक युवा अपनी कलाकारी से सबको चकित कर देता है, लेकिन एक छोटी सी गलती उसकी मेहनत पर पानी फेर देती है. आपने देखा होगा कि अक्सर बार में बियर सर्व करने वाले युवा बेहतरीन कलाकारी करते हैं, कभी वे शराब की बोतलों से और कभी शराब के गिलास से कलाबाजी करते हैं, लेकिन कभी-कभी यह कलाकारी उलटी पड़ जाती है.
इस खबर को भी पढ़ें- पानी पूरी बेचने वाले ने ऐसे की सिंगल युवकों की मदद, लोग बोले- 'अरे वाह! क्या शानदार आदमी है'
गिलास की टॉवर देख हैरान हुए लोग
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक हाथों में शराब का गिलास लिए हुए है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि युवक एक नहीं बल्कि कई गिलास लेकर जा रहा है, लेकिन अचानक गिलास का टॉवर गिर जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अचानक हाथ असंतुलित हो जाता है. युवक गिलास के टॉवर को संभालने की कोशिश करता है लेकिन वह संभाल नहीं पाता है. इस पल को देखकर वहां मौजूद लोग हैरत भरी निगाहों से देखते हैं.
यूजर्स ने युवक की तारीफ की
इस वीडियो को एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम आइडी से पोस्ट किया है. इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ब्रो सर्व की ट्रे को छूना नहीं चाहिए था. यह अनुभव इतना दर्दनाक होता है जब हर कोई आप पर ध्यान केंद्रित करता है और आप गलती करते हैं और हर कोई चिल्लाना या ताली बजाना शुरू कर देता है. एक यूजर ने लिखा हम आपकी मेहनत को सलाम करते हैं. कोई नहीं इस बार सही नहीं हुआ लेकिन अगली बार आप करके दिखाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि आपने कमाल कर दिखाया है.
HIGHLIGHTS
- आपकी मेहनत को सलाम करते हैं
- आपने कमाल कर दिखाया है
- गिलास की टॉवर गिर गया है
Source : News Nation Bureau