/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/29/untitled-design-25-12.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : instagram/DevIndori)
आजकल वीडियो क्रिएटर्स सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो बना रहे हैं. जिन्हें देखने के बाद तो बिल्कुल ही हैरानी होती है. उनके वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि क्या सच में ऐसा वीडियो बनाया जा सकता है? हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान कर देता है. तो आइए पहले जानते हैं कि युवा क्या कर रहे हैं?
इस खबर को पढ़ें- युवक ने अपनी एक्टिंग से शराबियों को किया फेल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पानी पूरी वाले ने क्या कर दिया भाई?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक, एक युवती और एक पानी पूरी वाला नजर आ रहा है. पानी पूरी वाले से युवक पानी पूरी खाता है और जब पैसे देने की बारी आती है तो वह दो हजार का नोट दे देता है. इस पानी पुरी वाले का कहना होता है कि नोट को बंद कर दिया गया है. युवक का कहना है कि क्या वह ऑनलाइन पेमेंट करेगा? तब पानी पूरी वाला जवाब देता है कि हम ऑनलाइन नहीं लेते हैं. पानी पुरी वाला कहता है मैडम आप पैसे दो, मैडम मुझे सारा कैश देंगी. अब आगे क्या होता है वीडियो में आप खुद देखिए और हां, अपनी हंसी पर काबू रखिएगा. बता दें कि इस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से बनाया गया है.
पानी पूरी वाले के फैन हुए लोग
यह वीडियो एक वीडियो क्रिएटर ने बनाया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं भी पानी पुरी खाने आ रहा हूं. एक यूजर ने लिखा कि कहां से लाए हो ये तरीका. एक यूजर ने लिखा कि अरे भाई 50 रुपये में सिंगल टू मिंगल मिल रहा है, बहुत सस्ता है. एक यूजर ने लिखा कि अब मुझे पानी पूरी बेचनी है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सही है जुगाड़ और भाई डबल पैसा कमा रहे हैं, वाह क्या बात है.
HIGHLIGHTS
- अपनी हंसी पर काबू रखिएगा
- पानी पूरी वाले ने क्या कर दिया
- पानी पूरी वाले का वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau