सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं. उन वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि सच में क्या संभव है? जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वो एक पल के लिए आपको भी हैरान कर देगा. वीडियो देखने के बाद आपके मन में सवाल आएगा कि क्या कोई इंसान बिना किसी मशीनरी के उड़ सकता है?
इस खबर को भी पढ़ें- चप्पल चलें... जमकर हुआ हंगामा, ट्रेन के अंदर बना जंग का मैदान, देखें वीडियो
जमीन से कई फीट ऊपर उड़ रहा शख्स
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक हवा में उड़ता नजर आ रहा है. वह जमीन से कुछ फीट ऊपर दिखाई दे रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये हवा में उड़ रहा है. ये वीडियो वाकई हैरान करने वाला है लेकिन आपको बता दें ये वीडियो पूरी तरह से एडिट किया गया है क्योंकि फिलहाल इस तरह उड़ना संभव नहीं है.
एक दिन सपना होगा सच
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वही वीडियो को 20 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह दिन दूर नहीं जब इंसान ऐसे ही उड़ेगा. हालांकि हम ड्रोन की मदद से उड़ान भरने के तैयार हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये सपना एक दिन पूरा होगा. एक यूजर ने लिखा कि वह दिन दूर नहीं जब इंसान के शरीर में ही मशीन फिट हो जाएगी और वह तुरंत उड़ने के लिए रेडी हो जाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है, कोई भी इस तरह से उड़ नहीं सकता. सिर्फ वीडियो वायरल करने के लिए बनाया गया है.
Source : News Nation Bureau