/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/22/1-6-38.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
आज पूरा भारत राम की भक्ति में डूबा हुआ है. देश के कई हिस्सों से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो आपके दिल को छू जाएंगी. ये सभी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी राम की भक्ति में नाचने लगेंगे. अगर हम आपसे कहें कि चलती ट्रेन में सभी यात्री भगवान राम के भजनों पर नाचने लगे, तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे? एक पल के लिए भी नहीं लगा, अरे ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि ट्रेन में ऐसा नहीं देखने को मिलता है. अब तक तो ऐसा ही लग रहा था लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
राम भक्ति में डूबा पूरा देश
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन के अंदर कई यात्री दिखाई दे रहे हैं. यात्रियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सभी लोग भक्ति में डूबे हुए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सभी लोग भगवान राम की भक्ति में शराबोर हैं. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि भगवान राम का भजन बज रहा है, जिस पर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी के चेहरे पर एक अलग ही चमक है, जिसे बयां भी नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें- आज अयोध्या में क्या-क्या होगा, ये रहा पूरे कार्यक्रम का ब्योरा
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिप्लाई भी देखने को मिल रहे हैं. एक युवक ने लिखा कि पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि पूरा देश एक साथ नाच रहा है. देश में राम भक्ति की लहर देखने को मिल रही है. एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई दिल छू लेने वाला वीडियो है. एक यूजर ने लिखा कि ये भक्तिमय माहौल ऐसे ही बना रहना चाहिए और अब साफ फर्क नजर आ रहा है. कई यूजर्स ने भगवान की भक्ति में वीडियो पर कई दिल छू लेने वाले जवाब भी दिए हैं.
Thank you Modi ji for this change and awakening 🙏 pic.twitter.com/VzKBvJDE2w
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) January 21, 2024
Source :