बिहार सरकार ने राखी समेत कई त्योहारों पर तलवार चलाते हुए छुट्टियों में कटौती कर दी है. राखी की छुट्टी 30 अगस्त को होनी थी लेकिन नए रोस्टर के मुताबिक छुट्टी रद्द कर दी गई है. वहीं दशहरा, दिवाली और छठ पूजा समेत कई त्योहारों की छुट्टियां कम कर दी गई हैं. इस मामले को लेकर खूब राजनीति देखने को मिल रही है और इस दौरान सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए स्कूल पहुंची और स्कूल परिसर में ही उसने अपने भाई को राखी बांधी.
इस खबर को भी पढ़ें-फल बेचने वाली महिला की इस पहल को देख लोगों ने किया सलाम, देखें वीडियो
बहन राखी बांधने सीधे स्कूल आई
इस दौरान भाई नाराज हो जाता है और बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव पर अपना गुस्सा जाहिर करता है. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि के के पाठक के बारे में क्या कह रहे हैं. वीडियो में शिक्षक कहते हैं कि वह अररिया जिले, मध्य विद्यालय मथुरा से बोल रहे हैं. वह आगे कहते हैं कि के के पाठक आप भाई-बहन के अटूट रिश्ते को तोड़ने की हिम्मत नहीं है. वह आगे कहते हैं कि मेरी बहन राखी बांधने के लिए भागलपुर से सीधे स्कूल आई है. इस दौरान वह सचिव को खूब सुनाते हैं.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने अपने हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने भाई को राखी बांधने विद्यालय पहुंची एक बहन @yadavtejashwi जी सब याद रखा जायेगा ! वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि घोर कलयुग है, अंधेर नगरी चौपट राजा. एक यूजर ने लिखा कि कोई याद नहीं रखेगा. जाति पर वोट करने वाले राज्य में यही सब होता है.
Source : News Nation Bureau