/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/05/R-7-59.jpg)
शादी की वीडियो को देखता हुआ( Photo Credit : instagram/manasee.agarwal)
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद दिल छू जाता है. कई बार आपको अपनी पुरानी यादों को ताजा करने का भी मौका मिल जाता है. जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. वीडियो में एक बच्चा अपनी मां और पिता की शादी का वीडियो देखकर हैरान रह जाता है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है.
इस खबर को भी पढे़ें- बीच सड़क पर दर्द से तड़पता रहा बच्चा, कुत्ते ने नोंचकर कर दिया घायल
मां और पापा सेम ही लग रहे हैं
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटा लड़का अपने माता-पिता के संगीत समारोह की एक क्लिप देख रहा है. इस जोड़ी को फिल्म रेस 2 के गाने बे इंतेहान पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. लड़का वीडियो को गौर से देखता है और कहता है, "तुम लोग दोनो अभी भी वही लग रहे हो." बच्चे की मां पूछती है कि मैं कैसी लग रही हूं. इस पर बच्चा रिप्लाई देता है कि आप दोनों सेम ही लग रहे हो.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो देख क्यों भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बच्चे के अंदर कोई बेसिक मैनर्स नहीं है. आप अपनी मां से कैसे बात कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि सब ठीक है लेकिन बच्चे को कुछ संस्कार दे दो. एक यूजर ने लिखा कि लोगों को सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने लगते हैं, ये इतना प्यारा वीडियो है कि दिल को छू गया, क्या इसमें बच्चे का प्यार नहीं दिख रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो बहुत प्यारा है. एक यूजर ने लिखा कि बच्चे को सिखाना चाहिए कि आप किससे बोलना है और किसे तुम. एक यूजर ने लिखा कि हमारे बच्चे भी ऐसे ही होते हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us