New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/18/elephant-mother-96.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : social media)
सोशल मीडिया (social media) पर आज-कल जानवरों के काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं..इनमें से कुछ वीडियो आपके जहन में उतर जाते हैं. क्योंकि उनमें कुछ न कुछ छिपा होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होता है.. जिसमें एक मां अपने बच्चे गजराज को उठाती नजर आ रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.. वीडियो देखकर यूजर्स के रिएक्शन्स भी काफी फनी और मजेदार आ रहे हैं. वीडियो कब का शूट किया हुआ है इसकी जानकारी तो नहीं लग पाई है.. लेकिन इस क्यूट वीडियो को अब तक तकरीबन 4 लाख बार देखा जा सकता है. साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है...खैर जो भी हो वीडियो देखकर आप भी मुस्कुराने पर मजबूर हो जाएंगे..
Mother elephant can’t wake her baby sound asleep and asks her keepers for help.. pic.twitter.com/6h0nzpB5IR
— Buitengebieden (@buitengebieden_) September 17, 2021
इस क्यूट वीडियो को (@Buitengebieden) नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी के बच्चे को जमीन पर सोते हुए देखा जा सकता है. मां बच्चे को जगाने की कोशिश करती है. लेकिन वो नहीं जागता है. तभी दो हाथी के रखवाले आते हैं और वे बच्चे को जगाने के लिए कुहनी मारकर उसकी मदद करते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "हाथी मां अपने बच्चे को गहरी नींद में नहीं जगा सकी और अपने रखवालों से मदद मांगती है. फिर रखवाला आकर छोटे गजराज को जगाता है.. महज 47 सैकेंड की वीडियो में मां का अपाल दुलार छिपा है. य़ानी मां चाहती तो बच्चे को एक सैकेंड में उठा सकती थी..लेकिन उसके बच्चे को दर्द न हो इसके लिए उसे रखवाले का सहारा लेना पड़ा..
वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा है सिर्फ इंसान ही अपने बच्चों को प्यार नहीं करता. जानवर भी उतना ही प्यार करते हैं. वीडियो इस बात का मजबूत उदाहरण भी है.. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है मां तो आखिर मां ही होती है.. उसके जैसी कृति और कहां होती है. इसके अलावा भी कई अन्य यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में वीडियो पर कैमेंट्स साझा किए हैं. वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau