New Update
Tiny dog stares down mountain lion ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Tiny dog stares down mountain lion ( Photo Credit : Twitter)
इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो (Video) में एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते (Tiny Dog) को हिमालयन शेर (Himalyan Lion) को घूरते हुए कैमरे में कैद किया है. यह घटना अमेरिका के कोलोराडो के ग्रैंड लेक की है. सारा बोले नामक महिला ने 3 दिसंबर को यह वीडियो फेसबुक पर साझा किया है. इस वीडियो को तब से अब तक 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में घर के अंदर से एक छोटा कुत्ता एक विशाल हिमालयन शेर को आंगन में खड़े पहाड़ी शेर को घूरते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Viral Haunted Video: America के एक Bar में बियर पीने पहुंचा भूत, न मिलने पर तोड़ा ग्लास
इस खूबसूरत पल को सारा ने खुद को वीडियो बनाने से नहीं रोक पाई. हालांकि, कुछ सेकंड बाद शेर करीब आया और इस दौरान वह डैश नाम के कुत्ते तक कांच के दरवाजे से पहुंचने की कोशिश की. सारा वापस जाने के लिए डैश पर चिल्लाई, लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं हिला. जब शेर घर के अंदर जाने का रास्ता तलाश रहा था, तब भी डैश अपनी जमीन पर खड़ा हो गया और अपनी पूंछ हिलाई. थोड़ी देर कोशिश करने के बाद पहाड़ का शेर वहां से चला गया जबकि सारा ने अपने भौंकने वाले पालतू जानवर को शांत करने की कोशिश की.
Watch this tiny little dog stare down a full-sized mountain lion — and not back down!
Sarah Bole, who captured the footage, says the encounter left her a bit ‘shaken,’ though she did not ‘feel I was in any danger.’ pic.twitter.com/PHbJTwCp21
— NowThis (@nowthisnews) December 10, 2021
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau