New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/11/chita-37.jpg)
एक शख्स के साथ सोए थे 3 चीते( Photo Credit : @ParveenKaswan)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक शख्स के साथ सोए थे 3 चीते( Photo Credit : @ParveenKaswan)
एक शख्स के पास तीन चीते उसकी बिस्तर में चैन से सोए हुए हैं. तस्वीर को देखकर आपके होश उड़ गए होंगे ना. लेकिन यह सच है. एक शख्स बड़े आराम से इन चीतों के साथ सोया हुआ है. एक चीता तो इसकी बाहों में हैं. चीता के बारे में कहा जाता है कि वो बेहद ही फुर्तिला और शर्मिला होता है. जब शिकार करने निकलता है तो अपनी तेज रफ्तार से उसे अपने कब्जे में कर लेता है.
आईएसएस ऑफिसर परवीन कासवान ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स तीन चीतों के साथ सोया हुआ है. परवीन कासवान इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं,' तो चीता क्या प्रेफर करता है. हार्ड कंक्रीट और गर्म कपड़े, सब बड़े प्यारे लग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:दिमाग की हो रही थी सर्जरी, महिला बनाती रही पकौड़े, डॉक्टर भी हैरान
इस वीडियो में आप देख रहे होंगे कि एक शख्स सो रहा है. वो अचनाक उठता है. चीता उठकर उसे पास आकर बैठ जाता है. वो उसके हग कर लेता है. फिर थोड़ी सी देर बाद दूसरा चीता भी वैसे ही करता है. तीनों एक-एक कर ऐसा करते हैं. फिर जमीन से उठकर उसके रजाई में जाकर सो जाते हैं.
So what does a #cheetah prefers. Hard concrete or warm cloth. This one from an enclosure. All looks loveable though. VC Dolph C Volker. pic.twitter.com/UNzyiAulX2
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 10, 2020
आईएसएस ऑफिसर परवीन कासवान द्वारा शेयर की गई वीडियो साल 2018 में हुए ‘The Cheetah Experience’ का है. इस वीडियो को साउथ अफ्रीका में बनाया गया है. जो शख्स इसमें वॉलंटियर कर रहा है, उसका नाम Dolph Volker है, वो अमेरिका के रहने वाले हैं. वोल्कर ने जंगली जानवरों पर काम किया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी.
Source : News Nation Bureau