/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/01/2023-11-01t184716228-35.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
इस धरती पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अधिक पैसा कमाकर अमीर बने. ऐसे कई लोग अपने सपनों को साकार भी करते हैं. कुछ लोग इतने अमीर हो जाते हैं कि उनकी जीवनशैली में ऐसे बदलाव आ जाते हैं जो अकल्पनीय होता है. हालांकि, हम आपको एक अमीर महिला का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो अपने अजीब कारनामों के लिए वायरल हो रही है. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि वीडियो में ऐसा क्या है? तो आइये देखते हैं ये वीडियो.
क्या वाकई में धनी लोगों की ये समस्या है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह पीले रंग की लग्जरी कार है. इसमें कोई शक नहीं कि वीडियो में दिख रही कार की कीमत करोड़ों में होगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार तेजी से आती है लेकिन अचानक रुक जाती है. कार इसलिए रुकती है क्योंकि सड़क पर एक ब्रेकर बना होता है, जिसे ये लग्जरी कार पार नहीं कर सकती. अगर कार चालक ऐसा करता है तो समझ लें कि कार नीचे का हिस्सा टूट जाएगा. ऐसा होने से रोकने के लिए महिला कार से नीचे उतर जाती है, जिससे कार ऊपर की ओर उठ जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार अब आसानी से पार हो जाती है. इसके बाद महिला कार में बैठ जाती है.
ये भी पढ़ें- महिला की स्कूटी से बची हाथी की जान, देख लोग बोले- हे भगवान, ये कैसा हादसा?
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमें इतना अमीर होना चाहिए कि इस कार से बाहर निकलने की जरूरत ही न पड़े. एक यूजर ने लिखा कि इस महिला के लिए यह कितनी बड़ी समस्या है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं भी बस इतना अमीर बनना चाहता हूं. अब कोई नहीं रोक सकता, इस वीडियो ने जिंदगी बदल दी है. एक यूजर ने लिखा कि महिला के साथ ये कैसा अन्याय हुआ, ये गलत है कि बेचारी इतनी देर तक पैदल चलती रही. वीडियो पर कई यूजर्स ने रिच महिला की समस्या को बड़ी समस्या के बारे में बताया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us