/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/10/your-paragraph-text-39-37.jpg)
शिक्षिका का वीडियो वायरल( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
इस समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी वजह से आपको अपने बच्चों को हर तरह की बुराइयों से लड़ने के लिए तैयार करना होगा. ऐसे लोग अपनी हवस मिटाने के लिए कोई उम्र नहीं देखते. ये किसी भी उम्र की लड़की या बच्चे को निशाना बनाते हैं और ऐसे में बच्चे को समझ नहीं आता कि उनके साथ क्या हो रहा है? हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में शिक्षाप्रद यानी सीखने लायक है और इस वीडियो को देखकर बच्चे जागरूक हो सकते हैं. ये जिम्मेदारी हर माता-पिता को निभानी की जरुरत है.
बैड टच क्या होता है?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसी सरकारी स्कूल का है, जहां एक टीचर बच्चों को 'गुड टच' और 'बैड टच' के बारे में बता रही हैं. वह क्लास में बैठी सभी छात्राओं से कह रही हैं कि अगर कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है, तो समझ लें कि यह 'बैड टच' है. टीचर बताती हैं कि अगर कोई अंकल छाती, गर्दन या शरीर के निचले हिस्से को छूते हैं तो यह 'बैड टच' है.
This teacher deserves to get famous 👏
This should be replicated in all schools across India.
Share it as much as you can. pic.twitter.com/n5dx90aQm0
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) August 8, 2023
गुड टच क्या होता है?
वही टीचर का कहना है कि अगर कोई अंकल ऐसे छूते हैं तो ये 'गुड टच' है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़कियां इस मामले में किसी एक्सपर्ट की तरह रिएक्ट कर रही हैं. इसमें सबसे सराहनीय शिक्षिका हैं, जो इस मुद्दे को महत्वपूर्ण समझा और बच्चों को बताया. उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी.
इस खबर को भी पढ़ें- कई किलोमीटर भटका हाथी, फिर भी नहीं मिला पानी, हैंडपंप देख मिली राहत, बुझाई प्यास
शिक्षिका की सभी ने की तारीफ
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि गुड टच बैड टच की शिक्षा माता-पिता को स्वयं देनी चाहिए. शिक्षकों के ऐसा करने का इंतजार क्यों करें.. कोई भी पोस्ट का विरोध नहीं कर रहा. एक यूजर ने लिखा कि #राजस्थान में एक एनजीओ, #इनायाफाउंडेशन, पिछले 5 वर्षों से सरकारी स्कूलों में बहुत ही अनूठे और मनोरंजक तरीके से अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श पर बहुत अच्छा काम कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि टीचर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उन्हें सम्मान मिलना चाहिए.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us