कई किलोमीटर भटका हाथी, फिर भी नहीं मिला पानी, हैंडपंप देख मिली राहत, बुझाई प्यास

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में आप एक हाथी को देख सकते हैं. हाथी की स्थिति को देख आपको गुस्सा भी आ सकता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
video of thirsty elephant

हैंडपंप चलाते हुए वीडियो वायरल( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

समय के साथ चीजें तेजी से बदल रही हैं लेकिन इस बदलते समय के साथ कई समस्याएं भी पैदा हो रही हैं. ज्यादातर जानवरों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आज ग्लोबल वार्मिंग के कारण कई इलाके सूखे की मार झेल रहे हैं, जंगल तेजी से काटे जा रहे हैं. तालाब-पोखर भरते जा रहे हैं, इन सब कारणों से अगर कोई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है तो वह है जानवर. गर्मी के दिनों में जंगलों में रहने वाले जानवर पानी के लिए भटकने लगते हैं.  ऐसे में जब उन्हें पानी नहीं मिलता तो उनकी जान भी चली जाती है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है.

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- चलती सड़क पर अचानक आ गया शेरों का झुंड, देख थम गईं लोगों की सांसें, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

अब हाथी सीख रहे हैं
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी नजर आ रहा है. हाथी को देखकर आप चौंक जायेंगे. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाथी पानी की तलाश में हैंडपंप के पास आया है. वह अपनी प्यास बुझाने के लिए हैंडपंप चलाता है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वो एक हैंडपंप चला रहा है. आप समझ सकते हैं कि समय के साथ हाथियों ने हैंडपंप चलाना सीख लिया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kanuga (@jungle.lens05)

वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या बात है, हाथी तो एकदम समझदार है. एक यूजर ने लिखा कि हाथी अद्भुत प्राणी होते हैं. मैं उनकी बहुत प्रशंसा करता हूं. इनसे मनुष्य को बहुत कुछ सीखने की जरुरत है. एक यूजर ने लिखा कि इंसान को समझना चाहिए कि हमने सारे तालाब और पोखर को खत्म कर दिया है. जब हाथी के साथ ये स्थिति है तो जंगल में अन्य जानवरों के साथ क्या होगा. एक यूजर ने लिखा कि कम से कम हाथी को देख समझ में आना चाहिए कि हम हर चीजों को बर्बाद कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Viral News Video viral on Social-Media Elephant Viral Video Viral Video Wildlife Video
      
Advertisment