साड़ी पहन महिला ने स्टंट कर लोगों को किया हैरान, देखें वीडियो

एक महिला ने साड़ी में शानदार स्टंट किया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद एक पल के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे.

एक महिला ने साड़ी में शानदार स्टंट किया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद एक पल के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral trending video

वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

कुछ महिलाओं के लिए साड़ी त्योहारों और समारोहों के लिए सिर्फ अवसर पर पहनती हैं जबकि कुछ के लिए यह दैनिक उपयोग का कपड़ा है. हालांकि, आज महिलाएं साड़ी के लिए बनी रूढ़िवादिता को तोड़ रही हैं. संबलपुरी साड़ी पहनने से लेकर वर्कआउट करने तक, महिलाएं पारंपरिक रूप से मानी जाने वाली कार्यक्षमता संबंधी बाधाओं को नए स्तरों पर ले जा रही हैं. हम आपके साथ वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है कि एक महिला साड़ी में स्टंट करती है. 

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- बच्चे के बाल काटने के लिए मां ने निकाला देसी जुगाड़, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

युवती ने साड़ी में किया खतरनाक स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डांसर-कोरियोग्राफर रुक्मिणी विजयकुमार हैं, जो साड़ी में अपने स्प्लिट्स, बैकफ्लिप्स और अन्य जिमनास्टिक वीडियो से इंटरनेट पर तहलका मचा दी हैं. शास्त्रीय और भरतनाट्यम नर्तक एक विशेषज्ञ है और साड़ी पहनकर असंभव स्टंट कर सकता है. वीडियो में उन्हें एक गांव में देखा जा सकता है जहां वह सारे स्टंट बहुत आसानी से कर लेती हैं. उन्होंने अपने स्टंट वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड शुरू किया और लिखा, “वे चीजें जो हम एक अच्छी तरह से लपेटी हुई साड़ी में कर सकते हैं. पुनश्च:- सभी क्लिप 'पर्दे के पीछे' उस वीडियो से हैं जिसे मैंने पिछले साल कार्य योग दिवस के लिए निर्देशित किया था.

स्टंट को देख लोगों ने की तारीफ
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हे देवी मेरे दिल से प्रणाम है आपको. एक यूजर ने लिखा कि मैम आपने कमाल का फ्लिप किया है. एक यूजर ने लिखा कि आपके स्टंट बड़े ही शानदार है और आपने साड़ी में स्टंट करके दिल को छू लिया है. एक यूजर लिखा कि साड़ी में ऐसा स्टंट करना काफी मुश्किल है. वीडियो पर कई लोगों के कॉमेंट्स आ रहे हैं, जो अपने देखने लायक हैं.

Source : News Nation Bureau

Video viral on Social-Media Viral News Viral Video
Advertisment