/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/02/untitled-design-2023-07-02t163034952-25.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
उधम मचाने वाले बच्चों से निपटना वास्तव में एक बड़ा काम होता है. कई नए माता-पिता हमारी बात से सहमत होंगे. ऐसी कई गतिविधियां हैं जिनमें बच्चे भाग लेना पसंद नहीं करते हैं और माता-पिता के लिए इसे मुश्किल बना सकते हैं. यह बहुत ही बुनियादी चीज़ हो सकती है, जैसे बाल कटवाना.लेकिन जब जुगाड़ की बात आती है तो इंटरनेट सबसे अच्छी जगह है और आप इस महिला की हैक को देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे जिसमें एक बच्चे के बाल कटवाना शामिल है.
इस खबर को भी पढ़ें- लोकल ट्रेन में एक भिखारी ने फोन पे के जरिए लोगों से मांगी भीख, देख लोग बोले- 'ये इंटरनेशनल भिखारी है'
मां के लिए एक बड़ा चैलेंज
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला एक बच्चे को उसके सिर और पैरों के कटआउट वाले बॉक्स में रखती हुई दिखाई दे रही है. बच्चे को बक्से में सुरक्षित रखने के बाद, महिला उसे बाल कटवाने के लिए आगे बढ़ती है. बच्चा कोई नखरे दिखाने में असमर्थ है क्योंकि वह अपने हाथ नहीं हिला सकता. अगर आप बच्चे के माता-पिता होंगे तो समझ सकते हैं कि एक माता-पिता के लिए यह काम कितना बड़ा चैलेंज है. 
वीडियो को देख लोग हुए हैरान
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को 25 हजार तक लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मम्मी काफी स्मार्ट है. एक यूजर ने लिखा कि मां की जुगाड़ के वहज के सामने कोई नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि क्या शानदार आइडिया है. आज से हम यह तरीक अपनाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि मां को बिट नहीं कर सकता है. शानदा मम्मा का आइडिया है. एक यूजर ने लिखा कि यह बिहार के बच्चे होते तो वो डिब्बा ही लेकर भाग जाते. एक यूजर ने लिखा कि बच्चा सोच रहा है कि यार यह मां ने कहां पर डाल दी है. 
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2024-07-25t033131196z-joe-biden-1.jpg )
 Follow Us
 Follow Us