अब पेड़ नहीं पानी में उछल कूद करते हैं बंदर, वीडियो वायरल

आपने बंदरों को पेड़ पर उछल कूद करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी बंदरों को पानी के अंदर तैरते देखा है. नहीं देखा हैं तो चलिए हम आपको दिखाते है, जैसे बड़े-बड़े तैराक ना तैर पाएं. उस तरह से बंदर पानी के अंदर तैरते हैं.

आपने बंदरों को पेड़ पर उछल कूद करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी बंदरों को पानी के अंदर तैरते देखा है. नहीं देखा हैं तो चलिए हम आपको दिखाते है, जैसे बड़े-बड़े तैराक ना तैर पाएं. उस तरह से बंदर पानी के अंदर तैरते हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Monkey

अब पेड़ नहीं पानी में उछल कूद करते हैं बंदर( Photo Credit : @RexChapman)

आपने बंदरों को पेड़ पर उछल कूद करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी बंदरों को पानी के अंदर तैरते देखा है. नहीं देखा हैं तो चलिए हम आपको दिखाते है, जैसे बड़े-बड़े तैराक ना तैर पाएं. उस तरह से बंदर पानी के अंदर तैरते हैं. बंदरों की करतब का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के अंदर से बंदर खाना निकालकर ला रहे हैं और आसानी से तैर रहे है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : इसे पहचान लें... यह हिंदुओं को देश से भगाएगा... मां-बेटियों से रेप करेगा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को रैक्स चैपमैन ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर पानी के अंदर कैसे तैर रहे हैं. वह पानी के अंदर से खाने के लिए कुछ निकालते हैं, फिर वह इसे लेकर ऊपर की ओर तैर जाते हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral Video Video Viral Video Viral News Video of monkey viral video of monkeys in water बंदर का वीडियो वायरल पानी में बंदरों का वीडियो
Advertisment