/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/21/monkey1-82.jpg)
अब पेड़ नहीं पानी में उछल कूद करते हैं बंदर( Photo Credit : @RexChapman)
आपने बंदरों को पेड़ पर उछल कूद करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी बंदरों को पानी के अंदर तैरते देखा है. नहीं देखा हैं तो चलिए हम आपको दिखाते है, जैसे बड़े-बड़े तैराक ना तैर पाएं. उस तरह से बंदर पानी के अंदर तैरते हैं. बंदरों की करतब का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के अंदर से बंदर खाना निकालकर ला रहे हैं और आसानी से तैर रहे है.
यह भी पढ़ें : इसे पहचान लें... यह हिंदुओं को देश से भगाएगा... मां-बेटियों से रेप करेगा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को रैक्स चैपमैन ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर पानी के अंदर कैसे तैर रहे हैं. वह पानी के अंदर से खाने के लिए कुछ निकालते हैं, फिर वह इसे लेकर ऊपर की ओर तैर जाते हैं.
If you’ve already seen Macaque monkeys swimming underwater to look for food today just keep on scrolling...pic.twitter.com/QfrFD0i7cS
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) December 20, 2020
Source : News Nation Bureau