अगर आप दिल्ली में रहते हैं और सरोजिनी नगर मार्केटिंग में जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है सरोजिनी नगर बाजार से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे. यह इलाका अब मार्केट के साथ-साथ वीडियो क्रिएटर्स का भी अड्डा बन गया है. यहां खरीदारी के साथ-साथ युवक-युवतियां वीडियो बनाने भी आते हैं. वह अपने वीडियो के जरिए बताते हैं कि सरोजिनी नगर में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. वीडियो क्रिएटर अपने वीडियो में बहुत सी फनी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो काफी शानदार होता है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते हैं. जैसे इस वीडियो को देखें, इसमें लड़की बताती है कि मार्केट जाने से पहले क्या करना है और पहुंचकर मार्केट में कैसे रिएक्ट करना है.
इस खबर को भी पढ़ें- धारावी से निकली मलीशा की एक झटके में बदल गई जिंदगी, देखें वीडियो
सरोजनी मार्केट का सिग्मा रूल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार में बैठी लड़की कहती है कि क्या तुमने पानी की बोतल ली? क्या तुमने मास्क लिया है? क्या तुमने मैप चेक किया? सुनो अगर कोई कपड़ा सही लगे तो ये नहीं बोलना की सही लग रहा है. इस वीडियो में लड़की हर वो बात बताती है, जो वीडियो काफी का शानदार बना रहा है. आप खूद वीडियो को देखिए.
वीडियो देख यूजर्स ने दिए जवाब
इस वीडियो को वीडियो क्रिएटर मांसी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि 2 हजार में 20 टॉप्स दिलाने का घमंड है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि तुम लोगों को डर नहीं लगता है कि कोई फोन तुम्हारा छिन लेगा. एक यूजर ने लिखा कि गोल्डन रूल ऑफ बार्गेनिंग नेवर लेट देम यू नो लाइक द प्रोडक्ट. वीडियो पर कई रिएक्शन चौंकाने वाले हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. ट
HIGHLIGHTS
- 2 हजार में 20 टॉप्स दिलाने का घमंड है
- क्या तुमने मास्क लिया है
- सरोजनी का सिग्मा रूल
Source : News Nation Bureau