/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/22/untitled-design-7-79.jpg)
मलीशा( Photo Credit : instagram/Maleesha Kharwa)
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है. इस शहर में हर रोज हजारों सपने उड़ान भरते हैं और कई हमेशा के लिए दफ्न हो जाते हैं. हालांकि मुंबई एक ऐसा शहर है, जहां सपने सच होते हैं, बशर्ते हार मानने जैसा कोई शब्द जिंदगी में नहीं होना चाहिए. मुंबई आपको इंतजार करवाती है, लेकिन जब मुंबई अपनी बाहें खोलती है तो आपको इतना बड़ा बना देती है कि देश के कोने-कोने में लोग आपको जानने लगते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसी कहानी शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान कर देने वाली है.
यह खबर भी पढ़ें- दूल्हे ने अपने डांस से सोशल मीडिया पर लगा दी आग, देख लोगों ने कहा- 'ये आखिरी खुशी है'
मलीशा की बदल गई जिंदगी
एक ऐसी कहानी 14 वर्षीय लड़की की है, जो मुंबई के स्लम एरिया धारावी की रहने वाली है. इस लड़की का नाम मलीशा है, जो अब एक स्टार बनने की राह पर है. हाल ही में उसे एक लोकप्रिय स्किनकेयर ब्रांड द्वारा उनका चेहरा बनने के लिए चुना गया था. उसे फ़ॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए अभियान युवती सेलेक्शन्स के एक भाग के रूप में चुना गया था. मलीशा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलीशा तंग गलियों से निकलते नजर आ रही है. उसके चेहरे पर हल्की मुस्कान देखी जा सकती है. वो एक पार्लर में जाती है, जहां कर वो खूद इतनी खुश महसुस करती है कि उसके आंखों में नजर आ जाता है.
Maleesha resides in a slum with her family in Bandra, Mumbai. She is an aspiring model n has two Hollywood movies offers in her kitty now!
Picked as a fashion model by Forest Essentials.
— JΛYΣƧΉ (@baldwhiner) May 20, 2023
वीडियो पर लोगों ने किया रिएक्ट
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने अपने हैंडल से शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं मार्केटिंग एक यूजर ने लिखा कि उसके लिए अच्छा है. बहुत दुख की बात है कि भारत में अभी भी स्लम बस्तियां हैं. वीडियो पर कई ट्विटर यूजर्स के रिप्लाई में मलीशा को बधाई दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है
- मलीशा की कहानी प्रेरित करेगी
- मलीशा तंग गलियों से निकलते नजर आ रही है
Source : News Nation Bureau