logo-image

VIRAL VIDEO : शिखर धवन ने दिया बहुत खास संदेश, आपको भी जरूर देखना चाहिए

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. इस दौरान लोग इसका उपयोग भी कर रहे हैं, कुछ लोग अपना शौक पूरा कर रहे हैं तो कुछ नया सीखने की कोशिश कर रहे हैं.

Updated on: 16 Jun 2020, 04:11 PM

New Delhi:

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. इस दौरान लोग इसका उपयोग भी कर रहे हैं, कुछ लोग अपना शौक पूरा कर रहे हैं तो कुछ नया सीखने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अगर बात खेल की करें तो खेल भी बंद पड़ा हुआ है. कुछ देशों में क्रिकेट की वापसी होती हुई दिख रही है, लेकिन भारत में अभी ऐसा कुछ नहीं है. इसलिए खिलाड़ी भी अपने अपने घरों में बंद हैं. खिलाड़ी सोशल मीडिया पर हालांकि एक्‍टिव रहते हैं. हालांकि इस बीच शिखर धवन ने एक बहुत खास वीडियो अपने ट्विटर पर डाला है, इसे आपको जरूर देखना चाहिए. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिखर धवन अपनी गाड़ी से पत्‍नी और बेटे के साथ घर से निकले हैं और जानवरों को खाना खिला रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः क्रिकेट समाचार T20 विश्‍व कप को लेकर आस्‍ट्रेलिया में हड़कंप, इस बड़े अधिकारी ने अपने पद से दिया इस्‍तीफा

इस वीडियो में ये तीनों ही दिख रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही एक मैसेज भी शिखर धवन ने डाला है, यह काफी खास है. शिखर धवन ने लिखा है कि एक पिता के रूप में मेरे बेटे को जीवन के सच्‍चे मूल्‍यों को सिखाना काफी महत्‍वपूर्ण है. उसमें से एक दूसरे के प्रति दयालु होना भी है. विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों के लिए. इस कठिन समय में भूखे जानवरों को खिलाना जरूरी है. मुझे अपने बेटे को इस तरह से गहरे सबक देने में गर्व महसूस होता है. हर किसी से यही अनुरोध की वे भी कभी कभार ऐसा करें.