logo-image

वायरलः बकरीद पर पाकिस्तानी पत्रकार ने लिया भैंस का इंटरव्यू, जवाब भी मिला

आज से पहले आपने कभी किसी जानवर का इंटरव्यू (buffalo interview) लेते हुए किसी रिपोर्टर को देखा था क्या? क्या आपको लगता है कि जानवर किसी रिपोर्टर के सवालों को समझकर उनके जवाब दे सकेंगे? यदि नहीं देखा तो अब देख लीजिए.

Updated on: 23 Jul 2021, 02:55 PM

highlights

  • पाकिस्तानी रिपोर्टर ने लिया भैंस का इंटरव्यू
  • नैला इनायत नाम की एक पत्रकार ने शेयर किया वीडियो
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी पत्रकारों के वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बकरीद के दौरान एक इंटरव्यू का है. आज से पहले आपने कभी किसी जानवर का इंटरव्यू (buffalo interview) लेते हुए किसी रिपोर्टर को देखा था क्या? क्या आपको लगता है कि जानवर किसी रिपोर्टर के सवालों को समझकर उनके जवाब दे सकेंगे? यदि नहीं देखा तो अब देख लीजिए. पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने ये महान कारनामा करके दिखाया है. ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी रिपोर्टर अमीन हफीज द्वारा एक भैंसे का अनोखा इंटरव्यू (amin hafeez buffalo interview) लिया गया.

ये भी पढ़ें- PAK में आतंकियों का खौफ, AK-47 लेकर CPEC प्रोजेक्ट में काम कर रहे चीनी वर्कर, फोटो Viral

वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर खेत में भैंस का इंटरव्यू ले रहा है. जिसे नैला इनायत नाम की एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते समय एक मजेदार कैप्शन लिखा गया है, जिसे पढ़ने मात्र से आपकी हंसी छूट जाएगी. इसमें लिखा है कि ‘‘अब अमीन हफीज के बिना मवेशियों का साक्षात्कार किए ईद क्या है..’’

इस इंटरव्यू के मजेदार वीडियो में पाकिस्तानी रिपोर्टर अमीन हफीज एक भैंस से सवाल जवाब करते हैं. उन्होंने भैंस से पूछा कि राजधानी लाहौर आने पर कैसा लग रहा है? 28 सेकेण्ड के इस वीडियो क्लिप में हाफिज अपना दूसरा सवाल करते हैं कि लाहौर कैसा लगा आपको? लाहौर का खाना अच्छा लगा के आपके गांव का खाना अच्छा लगा? इस पर भैंस एक बार फिर मांऊ के साथ जवाब देती है तो हफीज खुशी से उछल पड़ते हैं. वह कहते हैं, 'हां कहती है कि लाहौर का खाना अच्छा है.'

ये भी पढ़ें- कांग्रेस समर्थित विधायक ने श्री राम लिखा हुआ भगवा ध्वज फाड़ा

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे अभी तक 8 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि बड़ी संख्या में लोग शेयर भी कर रहे हैं. लोग जमकर कमेंट कर पत्रकार हफीज को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये वहीं शख्स है ना जो कभी गधों तो कभी गायों का इंटरव्यू करता है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'कुर्बानी के नाम पर इतना अत्याचार क्यों हो रहा है.'