New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/22/ramkesh-meena-mla-38.jpg)
कांग्रेस समर्थित विधायक ने श्री राम लिखा हुआ भगवा ध्वज फाड़ा( Photo Credit : @Ramkeshmeenainc)
कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक ने श्री राम लिखा हुआ भगवा ध्वज फाड़ा. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गलता तीर्थ स्थित आमागढ़ की घटना. गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने आमा गढ़ किले से जबरन श्री राम लिखे भगवा ध्वज को फाड़ दिया. सोशल मीडिया पर घटना हो रही है तेजी से वायरल. हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी रामकेश मीणा वीडियो में विधायक रफीक खान से की सहमति की कर रहे हैं बात. गौरतलब है इसी स्थान पर कुछ दिन पहले मामला मूर्तियों को तोड़ने का आया था मामला. थाने में हुआ था मामला दर्ज आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.
Advertisment
Source : News Nation Bureau