जरा सोचिए की आपके घर में सांप घुस आए तो आपकी हालत क्या होगी. अगर आप सांप पकड़ने में एक्सपर्ट नहीं तो आपकी सिट्टी पिट्टी गुम होना तय है. कुछ लोग बेहोश भी हो जाएंगे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स सांप को बड़ी आसानी से बातों ही बातों में पकड़ लेता है. उसे जरा सा भी डर नहीं लगता है.
इस वीडियो को देखकर आपका सिर चकरा जाएगा आप सोचेंगे कि कैसे इस बंदे ने बातों ही बातों में इतने भयानक सांप को पकड़ लिया. दरअसल, एक शख्स के बाथरूम के सिंक में एक जाइंट डायमंड पायथन कहीं से चला आया था. एबीसी न्यूज ने इस पायथन का वीडियो शेयर करता है.
इसे भी पढ़ें:कई मायनों में अहम है 21 जून का सूर्य ग्रहण, इन रहस्यों से उठेगा पर्दा, आप भी जान लें
जाइंट डायमंड पायथन बड़े आराम से सिंक में घुमता है. इस वीडियो को आप भी देखकर डर जाएंगे. पहले ये वीडियो देखें.
तो देखा ना कैसे घर का मालिक आता है और अपने हाथों से सांप को पकड़ लेता है. वो किसी से बात करते-करते ऐसा करता है. डर का नामोनिशान उसके चेहरे पर नहीं होता है. वो बड़े आराम से सांप को थैले में डाल देता है.
और पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे जहरीली मछली, इसका एक बूंद जहर तबाह कर सकता है पूरा शहर, आप भी जानें
न्यूज लिखे जाने तक इस वीडियो को 60 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसके साथ ही तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद आप भी ऐसा मत करने लगना. क्योंकि ये खतरनाक हो सकता है.
Source : News Nation Bureau