New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/17/-60.jpg)
Traffic Police Man video( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Traffic Police Man video
Traffic Police Man video( Photo Credit : सोशल मीडिया)
Viral Video Of Dancing Traffic Police Man: कहते हैं जीवन में उसी काम में कामियाबी मिलती है, जिसे हम पूरे मन से करना चाहते हैं. यानि अगर आपका आपके काम में ही मन नहीं लगता तो तरक्की का मिलना शायद ही हो पाएगा. इसलिए कहा भी जाता है हमेशा उसी काम को अपना प्रोफेशन बनाना चाहिए जो हमें सुकून दे और जिसे हम खुश होकर कर सकें. वैसे तो ट्रैफिक पुलिस का काम बिल्कुल भी आसान नहीं होता. कभी तेज धूप तो कभी बरसात की मार सहनी पड़ती है इतना ही नहीं काम पर आना मतलब दिन के अधिक से अधिक घंटे गाड़ियों के कानफोड़ू हॉर्न में गुजारना. लेकिन एक ट्रैफिक पुलिस का अपने काम को करने का तरीका आपका दिल खुश करने वाला है. अगर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के शौकीन हैं तो ये नया वीडियो आपके चेहरे पर एक मुस्कान ला ही देगा.
He just loves his job.. 😅 pic.twitter.com/dYHmtFk8vO
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 15, 2022
ये भी देखेंः Viral Video: ऊंचे आसमान में चलता दिख रहा ये बड़ा जीव, वीडियो कर रहा होश फाख्ता
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो को कल ही अपलोड किया गया है. वहीं अब तक वीडियो पर 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. हर कोई हैरान है कि ट्रैफिक पुलिस के मुश्किल काम को कोई इतने मजेदार ढ़ंग से कैसे कर सकता है. इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है "He just loves his job" यानि ये नजारा बेहद ही अलग और आपका ध्यान अपनी ओर खींचने वाला लग रहा है. ऐसा शायद इसलिए क्यों कि वीडियो में नजर आ रहा ट्रैफिक पुलिस कर्मी शायद अपने काम को खूब पसंद करता हो.
महज 45 सेकंड के इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस कर्मी बीच सड़क पर अपने काम को डांस करते- करते कर रहा है. उसका ये तरीका हर किसी का ध्यान उसकी ओर खींच लेता है. ये नजारा दूर एक ऊंची मंजिल पर खड़ा शख्स कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है. जो अब खूब वायरल हो रहा है.
Source : News Nation Bureau