बॉलीवुड गानों पर डांसिंग डैड के वीडियोज हो रहे हैं वायरल, मजा लीजिए

बॉलीवुड गानों का विदेशी वर्जन देखकर मजा आ जाएगा

बॉलीवुड गानों का विदेशी वर्जन देखकर मजा आ जाएगा

author-image
Anjali Sharma
एडिट
New Update
Viral

वायरल( Photo Credit : Instagram- Ricky L. Pond)

बॉलीवुड के मजेदार गाने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. कोई भारतीय अगर इन गानों पर डांस करना नजर आए तो ये लगों के लिए आम बात होगी लेकिन ये देखना काफी दिलचस्प रहता है जब कोई विदेशी शख्स बॉलीवुड नंबर्स पर थिरक रहा है. अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाले रिकी पॉन्ड नाम के व्यक्ति की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

Advertisment

publive-image
आपको बता दें कि रिकी अपने बच्चों के साथ बॉलीवुड गानों पर नाचते हुए वीडियो बनाते हैं. 

publive-image

यह भी पढ़ें- दिल के बारे में पढ़ाते-पढ़ाते प्यार-मोहब्बत की बातें करने लगी टीचर, वीडियो वायरल

रिकी ने कई ट्रेंडिंग गानों पर वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गईं हैं. 'लूडो' के सॉन्ग 'ओ बेटा जी', ऋतिक रोशन के गाने 'घुंघरु टूट गए' और फिर हाल ही में दीपिका पादुकोण के गाने 'घूमर' पर कमर मटकाई है. आप भी देखिए ये मस्त मौला टाइप के वीडियोज

यहां देखें लाइव टीवी- न्यूज़ नेशन लाइव टीवी

Source : Anjali Sharma

Viral Video bollywood America ricky pond Bollywood Music
Advertisment