/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/21/bullet-25.jpg)
बुलेट स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा लड़का( Photo Credit : सोशल मीडिया)
रॉयल इनफील्ड बुलेट के क्या ही कहने? सड़कों पर चलने वाली ये इकलौती ऐसी मोटरसाइकिल है, जिसका जलवा 1931 से लेकर आज तक जारी है. हमेशा से शौकीनों की पसंद रही बुलेट को चलाने वाले भी हट्टे-कट्टे ही होते हैं. बुलेट चलाना बच्चों का खेल नहीं है. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Viral: मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के डांस ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर बढ़ी गरमी
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही वीडियो official_bullet_lovers_._ द्वारा शेयर की गई है. वीडियो में आप देखेंगे कि 12-14 साल का एक लड़का किक से बुलेट स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा है. उस दौरान एक और लड़का मोटरसाइकिल के पीछे बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन बच्चे को शायद बुलेट की फितरत के बारे में मालूम नहीं था, जिसकी वजह से उसे एक जोर का झटका लगा.
ये भी पढ़ें- 105 साल के बुजुर्ग ने आसमान से लगाई छलांग, गिनिज बुक में दर्ज हुआ नाम
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चा जब बुलेट स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था तभी किक ने झटका मार दिया. बुलेट का झटका लगते ही बच्चा मोटरसाइकिल से उतर कर भाग निकला. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को खबर लिखे जाने तक 76,885 व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on InstagramA post shared by Royal Enfield | Bullet | RE (@official_bullet_lovers_._)
Source : News Nation Bureau