New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/02/buffalo2-44.jpg)
मालकिन के साथ डांस करते हुए भैंस( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वीडियो की सबसे खास बात ये है कि भैंस अपनी मालकिन की बातों को अच्छे से समझ रही है और उसके कहने पर उछल-उछल कर डांस कर रही है.
मालकिन के साथ डांस करते हुए भैंस( Photo Credit : सोशल मीडिया)
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ चीजें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा पूरा दिन शानदार बन जाता है. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश की एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- Viral: कोरोना वायरस के तांडव के बीच अमेरिका में हुआ नए साल का स्वागत, खुशी से झूमे लोग
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक भैंस अपनी मालकिन के साथ डांस कर रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि मालकिन 'ढोलक बजदा' गाना गाते हुए डांस कर रही है और भैंस को भी डांस करने के लिए कह रही है.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गए शख्स के साथ हुई ऐसी अनहोनी, मौत से चंद सेकेंड पहले मिली नई जिंदगी
वीडियो की सबसे खास बात ये है कि भैंस अपनी मालकिन की बातों को अच्छे से समझ रही है और उसके कहने पर उछल-उछल कर डांस भी कर रही है. इस पूरे वाक्ये के दौरान वहां मौजूद बच्चे और अन्य लोगों को भैंस का डांस देखकर हंसते हुए सुने जा सकते हैं.
This is one hilarious video just received from my sister. Someone nearby her home had good fun dancing with a buffalo. Good part is buffalo either is dancing or irritated with lady’s dance 😂 watch for urself. pic.twitter.com/m72kos53G3
— FreeSoulSimi (@soul_simi) December 29, 2020
Source : News Nation Bureau