न्यूयॉर्क में कुछ इस तरह मनाया गया नए साल का जश्न (Photo Credit: AFP/ Twitter)
नई दिल्ली:
पूरी दुनिया को तरह-तरह के दुख-दर्द देने वाला साल 2020 जा चुका है. बीत चुके साल 2020 ने ही दुनियाभर को कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी दी, जिसका तांडव अभी भी जारी है. नए साल 2021 की शुरुआत के बाद भी अमेरिका में कोरोना का कोहराम 2020 वाली स्पीड के साथ ही आगे बढ़ रहा है. लेकिन, विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के लोग कड़वी यादों को भूलकर न्यूयॉर्क स्कवॉयर पर नए साल के स्वागत के लिए इकट्ठा हुए.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गए शख्स के साथ हुई ऐसी अनहोनी, मौत से चंद सेकेंड पहले मिली नई जिंदगी
लोगों को इस नए साल से काफी उम्मीदें हैं ताकि बीते साल हुई दिक्कतों की क्षतिपूर्ति की जा सके. न्यूयॉर्क समेत अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने कोरोना वायरस को ठेंगा दिखाकर नए साल का स्वागत किया और अपने करीबियों के साथ जश्न मनाया. नए साल के स्वागत में अमेरिका के अलग-अलग शहरों में जमकर आतिशबाजी हुई, जहां लोगों ने नाच-गाकर 2021 का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर अमेरिका में मनाए गए नए साल के जश्न की कई वीडियो वायरल हो रही हैं.
WATCH: New York celebrates New Year’s 2021. pic.twitter.com/2frBvvsGJc
— NBC News (@NBCNews) January 1, 2021
Bring on 2021.
— New York Rangers (@NYRangers) January 1, 2021
Happy New Year! 🎉 pic.twitter.com/xMPgiFhUgw
It's the longest-awaited minute of the entire year. #HappyNewYear from #TimesSquare! pic.twitter.com/fd2pHsFvZW
— Times Square (@TimesSquareNYC) January 1, 2021