वायरल वीडियो में बंदर और बच्ची के बीच मोबाइल फोन को लेकर खींचतान

सोशल मीडिया पर बच्ची और बंदर के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक इसे करीब 1.47 लाख यूजर्स लाइक कर चुके हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
viral

वायरल वीडियो में बंदर और बच्ची खींचतान( Photo Credit : instagram)

लोग सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं। लोग उनकी हरकतों और भावों से ज्यादा प्यार करते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बंदर का एक बच्ची से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटी लड़की और एक बंदर को मोबाइल के लिए आपस में झगड़ते देखा गया. इस वीडियो से पता चलता है कि छोटी लड़की उस नुकसान से अनजान है जो उसे छीनने के वक्त हो सकता है.  वीडियो में एक छोटी बच्ची घर के बाहर चारपाई पर बैठी नजर आ रही है.

Advertisment

उसके हाथ में मोबाइल है और वह उससे खेलती नजर आ रही है. इसी बीच एक बंदर वहां पहुंचता है और लड़की के हाथ से फोन छीनने की कोशिश करता है. गुस्से में आकर बच्चा फिर बंदर के हाथ से फोन छीन लेता है. वह सिर्फ एक पल के लिए फोन रख पाती है, क्योंकि बंदर फिर से उससे फोन छीन लेता है. इस दौरान बच्ची निडर अवस्था में बंदर से मोबाइल छीनने का प्रयास करती है. 

ये भी पढ़ें: Corona vaccine:टीका लगवाते ही ये लड़की बनी करोड़पति, जानें क्या लगाया जुगाड़

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jagadeesh Madineni (@jagadeeshmadinenimadineni)

सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि वीडियो फनी था और उन्होंने कमेंट सेक्शन में हंसते हुए इमोजी पोस्ट किए, वहीं एक यूजर ने लिखा कि बंदर समाज को यह संदेश देने की कोशिश कर रहा था कि फोन बच्चों के लिए सही नहीं है। वीडियो दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है. इंस्टाग्राम पर इसे लाखों लोग देख चुके हैं और करीब 1.47 लाख यूजर्स इसे पहले ही लाइक कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral viral video monkey and baby girl Viral Video girl snatch mobile phone Viral Photo
      
Advertisment