जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार
तेलंगाना सीएम से मिले कपिल देव, खेल के प्रति राज्य सरकार के दृष्टिकोण को सराहा
एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा, महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलनी होगी
Kerala Lottery Results : केरल लॉटरी में आज ये लोग हुए मालामाल, हाथ में आई करोड़ों की रकम
ब्राजील में पीएम मोदी ने उरुग्वे और बोलीविया के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
गुजरात : भरूच में जन औषधि केंद्र मरीजों के लिए बना संजीवनी, पीएम मोदी का जताया आभार
BRICS में पीएम मोदी की खरी-खरी, बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, ये हैं ताजा अपडेट

Viral Video: यहां पेड़ को गले लगाने पर देना होंगे 1500 रुपए! जानें किस दिन और कहां करना है ये काम

Viral Video: बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी ने शुरू किया अजीब बिजनेस, अब पेड़ को गले लगाने के लिए चुकाना होंगे 1500 रुपए.

Viral Video: बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी ने शुरू किया अजीब बिजनेस, अब पेड़ को गले लगाने के लिए चुकाना होंगे 1500 रुपए.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Viral Video Bengaluru Based Company Offering 1500 Rupees For Hugging Tree

Viral Video Bengaluru Company Offering 1500 Rupees For Hugging Tree( Photo Credit : File)

Viral Video: तकनीकी के विकास के साथ-साथ इंसान तेजी से नए-नए इनोवेशन कर रहा है. इंटरनेट के इस दौर में कोई भी नई सोच, नया विचार किसी से छिपा नहीं है. कमाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. दुनियाभर में इसको लेकर तरह तरह के तरीके भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोग घर बैठे मोटी कमाई भी कर रहे हैं. कमाई के अजीबो गरीब तरीके भी देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसा ही तरीका अब बेंगलुरू की एक कंपनी ने भी निकाला है. कंपनी का एक ऑफर इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

पेड़ को गले लगाने के 1500 रुपए 
कंपनी के ऑफर के तहत कंपनी एक पेड़ को गले लगाने के लिए कीमत मांग रही है. यानी आपको सिर्फ एक पेड़ को गले लगाना है और बदले में इस कंपनी को निश्चित रकम देना होगी. इसके लिए कंपनी की ओर से 1500 रुपए तय किए गए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

यह भी पढ़ें - दिल्ली मेट्रो बना WWE का बैटल फील्ड, वायरल हो रहा है वीडियो

द हीलिंग पॉवर ऑफ फॉरेस्ट
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन को देने वाली कंपनी है 'द हीलिंग पॉवर ऑफ फॉरेस्ट, ए फॉरेस्ट बाथिंग एक्सपीरियंस,'. भारत के बेंगलुरु में स्थित एक स्टार्टअप कंपनी ने नया व्यापार शुरू किया है.  इसके तहत जिन लोगों को शहर की भागदौड़ से दूर शांत वातारवरण चाहिए, जिन्हें नेचर पसंद है. उन लोगों के लिए बेंगलुरु की ये कंपनी कब्बन पार्क में एक इवेंट का आयोजन कर रही है. 

इस आयोजन में एंट्री की फीस 1500 रुपए रखी गई है. इस इवेंट का एक स्क्रीन शॉट भी इंटरनेट खास तौर पर सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस इवेंट में देख सकते हैं कि 1500 रुपए एंट्री फीस रखी गई है जिसमें 18 फीसदी जीएसटी शामिल है. हाई कोर्ट के पीछे स्थित कब्बन पार्क में ये इवेंट आयोजित किया जा रहा है. 

पेड़ को गले लगाने की कीमत पर लोगों का रिएक्शन
पेड़ को हग करने के लिए कंपनी की ओर से ली जा रही 1500 रुपए की राशि को लेकर यूजर्स के भी मजेदार कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोग इसे फर्जी इवेंट बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि गनीमत है कि घास को छूने के लिए अब तक कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है. बस पेड़ को छूने या गले लगाने के लिए 1500 रुपए वसूले जा रहे हैं. इससे तो अच्छा हम अपने नजदीकी ही किसी भी पेड़ को छूकर सुकून हासिल कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral News Viral Video Bengaluru Viral Trending Hugging Tree Money For Hugging Tree Bengaluru company offering hugging tree for rs 1500
      
Advertisment