Viral Pic: दुल्हन को भूल दूल्हा खेलने लगा वीडियो गेम, तस्वीरें वायरल

चाहे बड़े लोग हो या बच्चे, वीडियो गेम की लत दोनों के लिए ही हानिकारक होती हैं. आज ऐस लोगों के माता-पिता, गर्लफ्रैंड, पत्नी और दोस्त हर कोई उनकी वीडियो गेम की आदत से तंग हैं.

चाहे बड़े लोग हो या बच्चे, वीडियो गेम की लत दोनों के लिए ही हानिकारक होती हैं. आज ऐस लोगों के माता-पिता, गर्लफ्रैंड, पत्नी और दोस्त हर कोई उनकी वीडियो गेम की आदत से तंग हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
wedding viral pic

Viral news( Photo Credit : (फोटो-Reddit.com))

चाहे बड़े लोग हो या बच्चे, वीडियो गेम की लत दोनों के लिए ही हानिकारक होती हैं. आज ऐस लोगों के माता-पिता, गर्लफ्रैंड, पत्नी और दोस्त हर कोई उनकी वीडियो गेम की आदत से तंग हैं. ये गेम चाहे पबजी हो या और कोई वीडियो गेम खेलने वाला पूरी दुनिया भूलकर खेलता हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां दूल्हा अपनी दुल्हन को भूलकर वीडियो गेम खेलने में मस्त है.

Advertisment

और पढ़ें: Viral: नदी में रफ्तार भर रही मोटरबोट के पीछे पड़ गया खतरनाक मगरमच्छ, लाखों लोगों ने देखी वीडियो

वीडियो गेम खेल रहे दूल्हे की इस तस्वीर को u/alakota नाम के Reddit ने शेयर किया है. खबरों के मुताबिक ये अजीबो-गरीब मामला तुर्की का है. यहीं के रहने वाले बुरक नाम के शख्स अपनी दुल्हन के लिए खास वीडियो चलाना चाहते थे इसलिए वो अपना लैपटॉप साथ लेकर आए थे. लेकिन जब कुछ टैक्निकल खराबी आ गई. वेडिंग ऑर्गेनाइजर ने कहा कि इसे ठीक होने में करीब 30 मिनट का वक्त लगेगा. तो क्या दुल्हे राजा तब तक वीडियो गेम खेलने में मस्त हो गए.

हालांकि वो ऐसा सिर्फ मजे लेने के लिए कर रहे थे. लेकिन वीडियो गेम खेलते इस दूल्हे की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. हर कोई हैरान है कि अपनी दुल्हन के सामने कोई दुल्हा वीडियो गेम खेलने की हिम्मत कैसे दिखा सकता हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral News Social Media सोशल मीडिया वायरल न्यूज bride and groom Wedding Viral Pic वीडियो गेम Video Game
      
Advertisment