/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/13/R-RR-34-14-8-53.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
देश के लगभग हिस्सों में बारिश हो रही है. कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के पानी के बीच लोगों की हालत बदत्तर हो गई है. इन सबके बीच पानी में रहने वाले जानवर भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में आपने देखा होगा कि चंडीगढ़ की सड़कों पर एक मगरमच्छ सामने आया था. इसमें कोई शक नहीं कि ये जानवर ख़तरा बन सकते हैं. जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वह अपने आप में हैरान करने वाला है.
इस खबर को भी पढ़ें- कंधे पर भगवान भोलनाथ की मूर्ति लेकर सड़कों पर निकला युवक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शहरी में इलाकों में निकल रहे हैं गोह
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मगरगोह सड़क के बीचोबीच आ गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक गोह को हटाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि मगरमच्छ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर गोह निकलने से लोगों में दहशत मच गई है. युवक लगातार गोठी को हटाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह उसे हटा नहीं पा रहा है.
वीडियो पर लोगों ने दिए हैरान करने वाले रिएक्शन
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई मैं यूपी से हूं, इसे गोठी कहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये गोह हमारे यहां बोलता है. एक यूजर ने लिखा कि वह बाजार घूमने आए हैं और घूमने भी नहीं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह अपने परिवार के लिए राशन लेने आया है और लोग उसे राशन भी नहीं लेने दे रहे हैं. वीडियो पर कई लोगों ने हैरान कर देने वाले कमेंट्स किए हैं. जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.आपको यह वीडियो कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रिया जरुर दे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us