Viral: प्रेमी के साथ घर से भागी बेटी तो परिजनों ने छपवाए शोक संदेश, रखा मृत्यु भोज

Viral News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ घर से भागी युवती के परिजनों ने ऐसा कदम उठाया, जिसको देखकर हर कोई हैरान है

Viral News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ घर से भागी युवती के परिजनों ने ऐसा कदम उठाया, जिसको देखकर हर कोई हैरान है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Viral News

Viral News ( Photo Credit : News Nation)

Viral News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ घर से भागी युवती के परिजनों ने ऐसा कदम उठाया, जिसको देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, युवती के इस कदम से क्षुब्ध परिजनों ने उसको मरा मानकर उसके नाम का शोक संदेश छपवा लिया और ब्रह्मभोज के लिए रिश्तेदारों को बुलवा भेजा. जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा में एक युवती अपनी ही जाति के एक युवक के साथ भाग गई. परिजनों ने जब पुलिस में इसकी शिकायत की तो उसको ढूंढ लिया गया. पुलिस ने जब युवती और परिजनों को आमने-सामने बैठाकर बता कराई तो उसने अपने घरवालों को पहचानने से मना कर दिया और अपने प्रेमी के साथ निकल गई.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Wrestlers Protest: अमित शाह से मिले पहलवान, जानें क्या निकला सामाधान?

परिजनों ने बेटी को मरा माना

बेटी के इस कदम से परिजन इतने आहत हुए कि उन्होंने उसको मरा मान लिया और उसके नाम का शोक संदेश छपवा कर 13वीं करने का फैसला किया. इसके लिए परिजनों ने घटना के ठीक 13 दिन बाद उसके लिए मृत्युभोज रखा और शामिल होने के लिए गांव वालों और रिश्तेदारों को बुलावा भेज दिया. यह घटना रतनपुरा गांव की बताई जा रही है. शोक संदेश में 1 जून 2023 को युवती के निधन की बाद लिखी हुई है, जिसके लिए 13 जून को मृत्यु भोज की तारीख तय की गई है.

यह खबर भी पढ़ें-  देश Balasore Train Accident: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का रोते हुए वीडियो वायरल, जानें कारण

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शोक संदेश की तस्वीर

भीलवाड़ा की इस घटना का शोक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शोक संदेश की तस्वीर वायरल हो रही है. यही नहीं एक्टिव यूजर्स भी इस शोक संदेश को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई परिजनों के इस फैसले को सही ठहरा रहा है तो कोई इसकी आलोचना कर रहा है. 

Source : News Nation Bureau

viral news trending news latest rajasthan news in hindi viral news breking news viral news social media news viral news latest viral news latestin hindi viral news in hindi viral news in satna
      
Advertisment