New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/31/2023-10-31t181258662-46.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद तो दिन ही बन जाता है.
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
समाज का एक वर्ग कहता है कि महिलाएं बहुत नाजुक होती हैं, जो काम पुरुष करते हैं वो महिलाएं नहीं कर पाएंगी, लेकिन ये पहले एक पुरानी सोच थी. जब पुराने जमाने में लोग ऐसा सोचते थे. आज महिलाएं दुनिया में अपना परचम लहरा रही हैं. आज महिलाएं देश की पीएम और राष्ट्रपति बन रही हैं. आज महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. महिलाओं ने पुराने मिथक को गलत साबित कर दिया है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि महिलाएं आज पुरुषों से कई कदम आगे निकल चुकी हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला के धैर्य और कर्तव्य को देखा जा सकता है. इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
आदमी भाग खड़े होते हैं लेकिन महिला...
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग पेट्रोल पंप पर तेल भरा रहे हैं. इसी बीच ऑयल टैंक पर एक हादसा हो जाता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो मालगाड़ी में आग लग जाती है. आग की लपटें इतनी तेज हैं कि वहां मौजूद सभी लोग भाग खड़े होते हैं. सबसे आश्चर्यजनक दृश्य जो सामने आता है वह यह है कि लोगों की गाड़ियों में तेल भर रही महिला कर्मचारी भागती नहीं है. महिला स्टाफ स्थिति का ख्याल रखती है. महिला कर्मचारी तुरंत आग बुझाने में लग जाती है. वीडियो में महिला का धैर्य देखकर हर कोई हैरान है कि पुरुष तो वहां से भाग जाते हैं लेकिन महिला बहादुरी से उसे बुझाती रहती है.
ये भी पढ़ें- कनाडाई पंजाबी सिंगर शुभनीत ने उड़ाया इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
यूजर्स ने महिला की तारीफ
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई दिल जीतने वाला वीडियो है. एक पूर्व यूजर ने लिखा कि महिला ने अपना काम 100 फीसदी किया है. एक यूजर ने लिखा कि महिला ने प्रॉपर ट्रेनिंग ली थी और इसीलिए उसने धैर्यपूर्वक अपना काम पूरा किया. वीडियो पर कई एक्स यूजर्स महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब महिला किसी कम नहीं है. महिला होने पर गर्व हैं.
So brave woman, great worker! 👏
All the men ran away, what heroic men! 😂pic.twitter.com/OsObozfZkE
— Figen (@TheFigen_) October 30, 2023
Source : News Nation Bureau