New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/31/2023-10-31t172840589-49.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कनाडाई पंजाबी सिंगर शुभनीत ने पूर्व पीएम की मौत का मजाक बनाया है.
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
देशभर में आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि मनाई जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें कनाडाई पंजाबी गायक शुभनीत सिंह इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक उड़ाते नजर आ रहा है. शुभनीत की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर लोगों ने शुभनीत पर निशाना साधा है और लोगों को उसके गाने न सुनने की सलाह दी है.
शुभ की भारत विरोधी हरकतें जारी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभनीत सिंह एक हुडी दिखा रहा है, जिसमें सतवंत और बेअंत द्वारा पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया है. यह वायरल वीडियो लंदन में आयोजित एक कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है, जहां शुभ ने यह हरकत की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुभ बड़े गर्व के साथ हुडी दिखा रहा है. ये वाकई हैरान करने वाली बात है. इस वीडियो का साफ मकसद पूर्व पीएम का मजाक उड़ाना है. हालांकि, इस वीडियो के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, इसलिए न्यूज नेशन इसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस खबर को वीडियो के आधार पर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को सपोर्ट करने वाले वीडियो पर कार्तिक आर्यन ने दिया रिएक्शन, कहा- सब फेक है...
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शुभ ने कोई मजाक किया हो. शुभ पहले भी भारत विरोधी गतिविधियां कर चुका है. पिछले महीने सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर भारत का विवादित नक्शा शेयर किया था, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. भारत के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने गायक शुभ के खिलाफ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि ये हमारी गलती है कि हम इसके गाने सुनते हैं और प्रमोट करते हैं. ऐसे लोगों का बहिष्कार करने की जरूरत है. एक यूजर ने लिखा कि इसके बाद वह माफी मांगेगा और रोएगा कि कृपया मुझे माफ कर दें, उसका कृत्य विश्वासघाती है. एक यूजर ने लिखा कि इसे सबक सिखाने की जरूरत है.
Khalistani singer Shubh glorified Indira Gandhi's killers in London by wearing hoodie with pic and date of her assassination on the map of Punjab.
Earlier, when he posted distorted map of Bharat, Congress and the leftist ecosystem defended him tooth and nail. pic.twitter.com/phiufU5c9y
— BALA (@erbmjha) October 31, 2023
Source : News Nation Bureau