/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/12/untitled-design-44-32.jpg)
वायरल सफेद कोबरा वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
हमारे देश में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. कई ऐसी प्रजातियां हैं, जिनके बारे में हमें पता भी नहीं होता. जब ये हमारे सामने आते हैं तो पता चलता है कि इस तरह के सांपों की प्रजातियां होती हैं. उदाहरण के तौर पर अगर हम कोबरा की बात करें तो आपको कोबरा का मतलब काला सांप समझ में आ जाएगा, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कोबरा काला होने के साथ-साथ सफेद भी होता है तो क्या आप यकीन करेंगे? हमें भी एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद हमारा भी भ्रम टूट गया.
यह खबर भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक सांप, एक बार डस ले तो सीधे कट जाएगी स्वर्ग की टिकट
क्या आने सफेद कोबरा देखा है?
सोशल मीडिया पर आज सफेद कोबरा का वीडियो छाया हुआ है. हर जगह लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि आप सफेद सांप को देख सकते हैं. यह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला है. आपको बता दें कि सफेद कोबरा को विज्ञान की भाषा में एब्लिनो कोबरा कहा जाता है. यह कोबरा अब दुर्लभ हो गया है. ऐसे सांप धरती पर बहुत ही कम जगहों पर पाए जाते हैं.
White Cobra 🐍
सफेद नाग 🐍👇 pic.twitter.com/ItyijSBblA— True ✈️ (@updownfly) May 12, 2023
आखिर ये सांप कहां पर मिला है?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो तमिलनाडु के कोयम्बटूर का है यानी इस शहर में सांप देखा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजर्वेशन ट्रस्ट के विशेषज्ञों ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है. वही जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया कुछ ऐसे सांप हैं जो काफी ही जहरीले होते हैं, इसमें सबेस अधिक फिलीपीन कोबरा, इनलैंड ताइपन, सॉ-स्केल्ड वाइप ब्लैक माम्बा और ईस्टर्न टाइगर सांप है. ये सांप ऐसे हैं कि काटने के बाद सीधे मौत होती है. इनके जहर इतने जहरीले होते हैं कि एक बार डस लेते हैं तो सेकेंड भर में बॉडी में भर जाते हैं और डॉक्टर भी नहीं बचा पाते हैं.
HIGHLIGHTS
- दुनिया कुछ ऐसे सांप हैं जो काफी ही जहरीले होते हैं
- इनके काटने से सीधे मौत ही होती है
- सफेद कोबरा का वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau