/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/02/untitled-design-2023-07-02t183520064-36.jpg)
फ्लाइट में हुई बहसबाजी( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
आपने बसों और ट्रेनों में लोगों को लड़ते हुए देखा होगा. अगर चलती ट्रेन या बस में किसी का झगड़ा हो जाए तो यह बिल्कुल सामान्य बात होगी, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आसमान में उड़ते विमान में बहस या झगड़ा हो जाए तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे? आपको लगेगा कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि फ्लाइट में कोई लड़ नहीं सकते हैं. अगर आपको लगता है कि लड़ाई नहीं हो सकती तो आप ये वीडियो देख लीजिए, आपको यकीन हो जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं है कि ये लड़ाई पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी हवाई जहाजों में कई लड़ाइयां हो चुकी हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों को पुलिसकर्मी ने ऐसे जगाया कि देख भड़के लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
यात्रियों को समझाते हुए दिखीं अटेंडेंट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विमान में यात्री नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फ्लाइट जमीन से ऊपर है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फ्लाइट अटेंडेंट यात्रियों को समझाती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक यात्री काफी गुस्से में दिख रहा है. आपको बता दें कि ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वही हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते.
Kalesh Inside the vistara flight b/w Two man over a guy touched another man Daughter pic.twitter.com/BTlS1EHhma
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 2, 2023
क्या फ्लाइट में अंग्रेजी फाइट होगी
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 78 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो पर 700 लाइक्स मिले हैं. इसके साथ ही वीडियो पर लोगों के रिप्लाई भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि फ्लाइट में अंग्रेजी में लड़ाई हो रही है, क्या बात है. एक यूजर ने लिखा कि अब फ्लाइट में जाने से पहले अंग्रेजी सीखनी पड़ेगी, तभी अंग्रेजी में फाइट होगी. वीडियो पर कई ट्विटर यूजर्स हैरान कर देने वाले जवाब दे रहे हैं, जिन्हें सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us