/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/01/untitled-design-2023-07-01t202443421-48.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं. जिन्हें देखने के बाद आपका इंसानियत से भरोसा उठ जाता है या फिर दिल को ठेस पहुंचती है. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक पुलिसकर्मी सोते हुए लोगों पर पानी छिड़ककर जगा रहा है. आप समझ सकते हैं कि कोई गहरी नींद में सो रहा हो और कोई आपको पानी डालकर जगा दे तो आपको कैसा लगेगा? वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो महाराष्ट्र के पुणे का है.
इस खबर को भी पढ़ें- चलती बस में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कंडक्टर और महिला, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सो हुए लोगों को पुलिसकर्मी ऐसे जगाता है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे स्टेशन का नजारा दिख रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे स्टेशन पर कई लोग सो रहे हैं. इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है. ऐसा भारत के लगभग सभी स्टेशनों पर देखने को मिलता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग प्लेटफॉर्म पर सो रहे हैं, तभी वहां जीआरपी का एक जवान आता है जिसके हाथ में बोतल होता है. वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि पुलिसकर्मी लोगों के चेहरे पर पानी छिड़क रहा है. ये वाकई दिल दहला देने वाला वीडियो है.
RIP Humanity 🥺🥺
Pune Railway Station pic.twitter.com/M9VwSNH0zn
— 🇮🇳 Rupen Chowdhury 🚩 (@rupen_chowdhury) June 30, 2023
दूसरों को होगी असुविधा
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर कई यूजर्स के रिप्लाई आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि प्लेटफ़ॉर्म पर सोने से दूसरों को असुविधा होती है लेकिन जिस तरह से इससे निपटा गया वह यात्रियों को सलाह देने का उपयुक्त तरीका नहीं है. संबंधित कर्मचारियों को यात्रियों के साथ गरिमा, विनम्रता और शालीनता से पेश आने की उचित सलाह दी गई है. इस घटना पर बेहद अफसोस है. एक यूजर ने लिखा कि क्या रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर सोने की अनुमति है? एक यूजर ने लिखा कि सरकार को अधिक प्रतीक्षा क्षेत्र बनाने चाहिए ताकि उन्हें प्लेटफार्मों पर सोना न पड़े और हां ट्रेनों को समय पर होना चाहिए.
Source : News Nation Bureau