/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/09/untitled-design-2023-07-09t211111594-15.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं? अगर हां, तो आप कई वायरल वीडियो देखते होंगे, उनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. अगर हम आपसे कहें कि एक छोटी सी चिड़िया कई गायों से लड़ती है तो क्या आप यकीन करेंगे? यकीन नहीं हो रहा है लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- जब मुंह पर पानी का गिलास लेकर बीच सड़क पर चल पड़ा कुत्ता, देख लोगों ने पकड़ लिया माथा
गायों की सारी कोशिश नाकाम
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पक्षी कई गायों से भिड़ जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह गायों के सामने खड़ा रहता हैं. आप देख सकते हैं कि एक गाय बेहद हमलावर मुद्रा में हमला करने आती है लेकिन पक्षी की हिम्मत के आगे गाय पीछे हट जाती है. बाकी गायें भी हमला करने की कोशिश करती हैं लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अंत में जीत पक्षी की ही होती है. हालांकि, अगर वीडियो पूरा नहीं है तो इसकी पुष्टि करना सही नहीं होगा.
No matter how strong your opponent look like, do not ever leave your stand against them.pic.twitter.com/JrMxQFy8EB
— Figen (@TheFigen_) July 5, 2023
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों के जवाब भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब मोटिवेशनल स्पीकर आएंगे और इस पर कहानियां बनाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि पक्षी मजबूती से खड़ा है, उसे गायों के बीच फंसा हुआ महसूस हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि आगे क्या होगा, अगर गाय का एक पैर भी गिर गया तो पक्षी की मौत मौके पर हो जाएगी. एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि गाय इतनी हमलाव नहीं होती है और आखिर पक्षी क्यों पीछे पड़ी हैं?
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us